पूर्णिया : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साहेबगंज जाने के क्रम में गुरुवार को चूनापुर एयरपोर्ट पर आगमन को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष तैयारी की गयी है. मंगलवार से ही सदर अस्पताल की साफ-सफाई के लिए विशेष प्रयास जारी है. निगरानी की कमान सिविल सर्जन डाॅ एम एम वसीम खुद ही संभाल रखा है. अस्पताल का रंग रोगन भी किया गया है
और बिजली के जर्जर तारों को बदला गया है. सिविल सर्जन ने बताया कि चूनापुर हवाई अड्डा पर 1099 नंबर का एंबुलेंस तैनात किया रहेगा जिसमें डॉक्टर और पारा मेडिकल कर्मी की टीम मौजूद रहेगी. वहीं आईसीयू को पूरी तरह तैयार रखा गया है जिसमें डाॅ सुरेंद्र दास और डाॅ जेपी यादव की तैनाती की गयी है. अस्पताल में स्टेटिक चिकित्सा केंद्र बनाये गये हैं.
जिसमें डॉक्टरों और पारा मेडिकल कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. सिविल सर्जन ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री का ब्लड ग्रुप ए पॉजिटीव है जिसके लिए दो यूनिट रक्त की व्यवस्था की गयी है. डा वसीम ने बताया कि किसी भी आपातकालीन परिस्थिति से निबटने के लिए विभाग पूरी तरह तैयार है.