कसबा : कसबा थानाक्षेत्र के मोहनी पंचायत के फुलवरिया के युवक की हत्या कर दी गयी है. वह दो दिन पहले घर से निकला था और तब से गायब था. घर से एक किमी दूर कसबा नगर पंचायत के वार्ड एक के फुलबड़िया के आम बगीचे में उसकी लाश मिलने से सनसनी फैल गयी. उसकी पत्नी रंजिश में हत्या की बात कह रही है,
पर बदहवास रहने के कारण कुछ साफ नहीं बता पा रही है. पुलिस को आशंका है कि लेनदेन के विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है. हालांकि मृत युवक की उम्र को देखते हुए पुलिस प्रेम प्रसंग पर भी जांच कर रही है. कसबा थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया घटना की गहराई से जांच की जा रही है. सभी बिंदुओं पर पुलिस की नजर है. जल्द ही पुलिस घटना की तह तक पहुंच जायेगी.
मृत वीसा पोद्दार(30) फुलबड़िया के गोरोंग पोद्दार का बेटा था. उसके चार बच्चे हैं. उसकी पत्नी गीता देवी ने पुलिस को बताया कि तीन अप्रैल को दोपहर में वीसा खाना खाने के बाद अचानक घर से निकल गया. उसने बताया कि वह कसबा बाजार जा रहा है. हालांकि उसके बाद से वह घर लौटकर नहीं आया. रिश्तेदारों व परिचितों के यहां काफी खोजबीन की गयी. उसका मोबाइल भी स्वीच ऑफ था. बुधवार को सुबह में कुछ बच्चे आम बगीचे की तरफ गये व लाश देखकर घबरा गये. बच्चों की सूचना पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे.
सिर पर थे जख्म के निशान : सूचना मिलने पर कसबा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव का मुआयना करने पर पुलिस ने पाया कि मृत युवक के सिर में जख्म के निशान थे. आशंका है कि धारदार हथियार से उसके सिर में वार किये गये, जिससे उसकी मौत हो गयी. हालांकि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस मौत के कारण का खुलासा हो पाने की बात कह रही है.
मोबाइल का सिम गायब : परिजनों ने बताया कि मृत युवक की जेब से उसका मोबाइल पुलिस ने बरामद किया है. हालांकि मोबाइल से सिम गायब था. परिजनों का मानना है कि उसे मोबाइल पर कॉल कर बुलाया गया व फिर झांसा देकर उसकी हत्या की गयी. सिम गायब करने के पीछे कातिल का मकसद अपनी पहचान छिपाना हो सकता है. वैसे पुलिस नंबर लेकर कॉल डिटेल व लोकेशन निकालेगी, ताकि यह पता चल पाये कि घर से निकलने के बाद वह कहां-कहां गया था. उसका आखिरी लोकेशन पुलिस के लिए मददगार साबित हो सकता है.