घोटाला . पैक्सों को धान खरीद के लिए मिला था अग्रिम
Advertisement
डकार गये दो करोड़ 36 लाख
घोटाला . पैक्सों को धान खरीद के लिए मिला था अग्रिम पैक्सों के माध्यम से धान की खरीद में दो दो करोड़ 36 लाख का घोटाला उजागर हुआ है. ये राशि पैक्सों ने धान खरीद के लिए अग्रिम के रूप में ली थी. इस घोटाले के उजागर होने के बाद 53 पैक्सों को डिफॉल्टर घोषित […]
पैक्सों के माध्यम से धान की खरीद में दो दो करोड़ 36 लाख का घोटाला उजागर हुआ है. ये राशि पैक्सों ने धान खरीद के लिए अग्रिम के रूप में ली थी. इस घोटाले के उजागर होने के बाद 53 पैक्सों को डिफॉल्टर घोषित किया गया है. उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है.
पूर्णिया : वित्तीय वर्ष 2011-12 से लेकर 2015-16 के बीच पांचों वित्तीय वर्ष में इस घोटोले को अंजाम दिया गया है. किसानों से धान की खरीद के लिए इन पैक्सों ने अग्रिम राशि के लिए कोऑपरेटिव बैंक से गुहार लगायी.
मांग के अनुरूप पैक्सों को अग्रिम राशि के तौर पर दो करोड़ 36 लाख तीन हजार 35 रुपये उपलब्ध कराये गये. जब राज्य खाद्य निगम से धान खरीद का हिसाब नहीं मिला, तो छानबीन शुरू करायी गयी. छानबीन में पता चला कि एसएफसी को पैक्सों ने धान मुहैया कराया ही नहीं. तब पैक्सों से पड़ताल की गयी, तो मालूम पड़ा कि धान की खरीद ही नहीं हुई. इसके बाद कोऑपरेटिव बैंक ने कागजी कार्रवाई शुरू कर दी.
शुरू हुई कार्रवाई
घोटोले के उजागर होने के बाद इन पैक्सों के पैक्स अध्यक्ष व पैक्स प्रबंधक पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है. अररिया के जोकीहाट के काकन पैक्स ने 11 लाख 74 हजार 903 रुपये की बंदरबांट की है. सड़क हादसे में इस पैक्स के अध्यक्ष व प्रबंधक की मौत हो चुकी है. अब कोऑपरेटिव बैंक की ओर से इन दोनों की संपत्ति की नीलामी कर राशि की रिकवरी की प्रक्रिया की जा रही है. दूसरी ओर गबन में शामिल सभी पैक्सों के खिलाफ प्राथमिकी व सर्टिफिकेट केस की प्रक्रिया अंतिम चरण में है.
घोटाले में जिले के 33 पैक्स शामिल
जांच प्रतिवेदन के अनुसार, पूर्णिया जिले के 33 पैक्सों ने एक करोड़ 31 लाख 13 हजार 90 रुपये, अररिया के 19 पैक्स ने 99 लाख 91 हजार व किशनगंज के एक पैक्स ने चार लाख 97 हजार 976 रुपये का चूना लगाया है. इसमें पूर्णिया जिले के बनमनखी प्रखंड के 11 पैक्स ने 39 लाख 55 हजार 634 रुपये, बड़हराकोठी के चार पैक्स ने नौ लाख 30 हजार 450, अमौर प्रखंड के सात पैक्स ने 29 लाख 92 हजार 120 रुपये, बैसा प्रखंड के पांच पैक्स ने 25 लाख 38 हजार 734 रुपये, डगरुआ के दो पैक्स ने छह लाख 33 हजार 492 रुपये, केनगर के दो पैक्स ने 10 लाख 40 हजार 963 रुपये, भवानीपुर के एक पैक्स ने पांच लाख 25 हजार 717 रुपये व कसबा के एक पैक्स ने चार लाख 95 हजार 980 रुपये डकार लिए हैं.
ये हैं घोटाले में शामिल पैक्स : पूर्णिया में महादेवपुर, रामपुर तिलक, कोशी शरण देवोत्तर, रूपौली उत्तर, महाराजगंज 02, लक्ष्मीपुर, मोहनिया, अरबन्ना चकला, पीपरा, रूपौली दक्षिण, धरहरा, सुखसेना पूरब, सुखसेना पश्चिम, बड़हरा, रूस्तमपुर, भवानीपुर, रंगरैया लाल टोली, दलमालपुर, खरैया, धुरपैली, मच्छहट्टा, बरबट्टा, नंदनिया, शीशाबाड़ी, चंदेल, कनफलिया, खपड़ा, वीरपुर, इचालो, बिठनौली पश्चिम, मजरा, सोनमा, बरेटा. अररिया में हयातपुर, चंदरदाई, प्रसादपुर, सिसौना, चकई, तारन, काकन, चिराह, बोकारा, कुर्साकाटा, हरीरा, पररिया, घघरी, परसाहाट, गुलवंती, बिसनपुर, निरजापुर, फरकिया, जयनगर. किशनगंज में मजगामा.
अग्रिम राशि का उठाव कर नहीं खरीदा धान
पूर्णिया, अररिया व किशनगंज जिले के 53 पैक्स डिफॉल्टर घोषित
सर्वाधिक पूर्णिया जिले के 33 पैक्सों पर होगी कानूनी कार्रवाई
राशि रिकवरी के साथ कार्रवाई की जा रही
धान खरीद के लिए दो करोड़ से अधिक की गड़बड़ी के लिए 53 पैक्स डिफॉल्टर घोषित किये गये हैं. राशि रिकवरी के साथ कानूनी कार्रवाई की जा रहीहै. काकन पैक्स के अध्यक्ष व प्रबंधक की मौत की खबर मिली है. उन दोनों की संपत्ति नीलाम कर राशि वसूली जायेगी. .
वीरेंद्र ठाकुर, प्रबंध निदेशक, सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक लि, पूर्णिया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement