भवानीपुर : शनिवार को प्रखंड परिसर में मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना आर्थिक हल युवाओं को बल कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख निशा देवी ने किया. बीडीओ डाॅ अवतुल्य कुमार आर्य ने बताया कि सरकार की मुख्य रूप से तीन योजनाओं पर बल दिया गया है. बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, स्वयं सहायता योजना भत्ता एवं कुशल युवा कार्यक्रम. 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को किसी भी अनुसूचित बैंक से चार लाख रुपये तक का शिक्षा ऋण दिया जायेगा. 20 से 25 वर्ष के आयु के बेरोजगार युवा को दो साल तक 1000 रुपया प्रतिमाह सहायता राशि भत्ता के रूप में प्रदान किया जायेगा. श्री आर्य ने बेरोजगार छात्र-छात्राओं को इस योजना का लाभ लेने का अपील की. कार्यक्रम में सभी पंचायतों के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं वार्ड सदस्य ने हिस्सा लिया.
Advertisement
आर्थिक हल युवाओं काे बल कार्यक्रम का उद्घाटन
भवानीपुर : शनिवार को प्रखंड परिसर में मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना आर्थिक हल युवाओं को बल कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख निशा देवी ने किया. बीडीओ डाॅ अवतुल्य कुमार आर्य ने बताया कि सरकार की मुख्य रूप से तीन योजनाओं पर बल दिया गया है. बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, स्वयं सहायता योजना भत्ता […]
श्रीनगर प्रतिनिधि के अनुसार, आर्थिक हल युवाओं को बल योजना के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड बीडीओ अमित आनंद की अध्यक्षता में प्रखंड के सभागार में संपन्न हुआ. इस कार्यक्रम के प्रशिक्षु जिला निबंधन परामर्श केंद्र के सहायक प्रबंधक मो आरीफ ने विकसित बिहार के सात निश्चय योजना, कुशल युवा योजना एवं बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के बारे में विस्तारपूर्वक युवाओं, उनके अभिभावकों तथा प्रखंड क्षेत्र के मुखिया गणों को जानकारी दी. बीडीओ ने कहा कि सात निश्चय योजना का जो भी लाभ है उसका फायदा सभी को होगा. इस मौके पर उपप्रमुख अख्तर हुसैन, मुखिया कुंदन यादव, परमानंद ऋषि, गंगाराम टुडू, कल्पना देवी, रेखा देवी, प्रवीण चौधरी, सीओ शंभु प्रकाश, मुखिया रेखा देवी, मुखिया पति मो़ अताबुल, गीता देवी, नमीता देवी थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement