पूर्णिया : धमदाहा में किसनपुर बलुआ के मुखिया चीमो देवी के पति जैनेंद्र कुमार उर्फ जैना मंडल को दिन-दहाड़े जिंदा जलाने के मामले में धमदाहा थाना में 89 नामजद तथा 50 से ऊपर अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस ने इस मामले में अभी तक 19 महिला समेत 33 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी की प्रक्रिया जारी है.
पुलिस अधीक्षक किम ने बताया कि मुखिया चीमो देवी के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. नामजदों की संलिप्तता की अलग-अलग तीन श्रोतों से पुष्टि करायी गयी है. इसके बाद गिरफ्तारी की गयी.
अधिकांश पुरुष आरोपियों को धमदाहा थाना क्षेत्र के मकई एवं केला के खेतों तथा महिलाओं को उनके घरों से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक देशी राइफल, एक देशी कट्टा एवं छह जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.
इन लोगों के पास से पारंपरिक हथियार भी मिले हैं. इन लोगों ने अपनी संलिप्तता भी कबूल ली है. शेष लोगों की गिरफ्तारी के लिए चल रही छापेमारी के दौरान शनिवार शाम तक 30 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
गुलाबबाग प्रतिनिधि के अनुसार : शनिवार को दिन भर सदर थाना क्षेत्र में मेले जैसा नजारा था. वहां जैना हत्याकांड को लेकर धमदाहा के 33 गिरफ्तार आरोपियों को लाया गया था. मौके पर पूर्णिया एसपी किम एवं जिले के तमाम वरीय पुलिस पदाधिकारी एवं तेज-तर्रार थानाध्यक्ष मौजूद थे.
एसपी के साथ धमदाहा के एसडीपीओ एसके प्रभात, पूर्णिया सदर के एसडीपीओ एके पांडे भी मौजूद थे. गिरफ्तार आरोपियों में नीतू कुमारी, सरिता कुमारी, गहनी कुमारी, नीलू कुमारी, वीणा कुमारी, काजल कुमारी, सुशीला कुमारी, कमली देवी, फुचाई उरांव, आमो देवी, पिंकी देवी, निर्मला देवी, चमली देवी, सुनीता देवी, गीता देवी, बीरखी देवी, सोनपतिया देवी, फूलो देवी, रेखा देवी, डोमा उरांव, रेशम लाल उरांव, विश्वनाथ उरांव, हरि उरांव, राम देव उरांव, गरीब उरांव, खुशी लाल उरांव, दिलीप उरांव, शंकर उरांव, डोमन उरांव, बबलू उरांव, जवाहर लाल उरांव, विनोद उरांव आदि सदर थाने में लाये गये थे.