10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सादे लिबास में भी पुलिस तैनात

होली को लेकर परदेसी अब घर लौटने लगे हैं. इस दौरान जहरखुरानी गिरोह के सदस्य भी सक्रिय हो जाते हैं. यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे भी चौकस है. स्टेशनों पर इनकी धर-पकड़ के लिए विशेष अभियान चल रहा है, तो ट्रेनों में भी सादे लिबास में पुलिस जवानों की तैनाती की गयी है, जो […]

होली को लेकर परदेसी अब घर लौटने लगे हैं. इस दौरान जहरखुरानी गिरोह के सदस्य भी सक्रिय हो जाते हैं. यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे भी चौकस है. स्टेशनों पर इनकी धर-पकड़ के लिए विशेष अभियान चल रहा है, तो ट्रेनों में भी सादे लिबास में पुलिस जवानों की तैनाती की गयी है, जो संदिग्धों पर पैनी नजर रख रहे हैं.
पूर्णिया : रंगों के त्योहार होली में महज अब पांच दिन शेष रह गये हैं. ऐसे में परदेसों में रहने वाले लोग पर्व की खुशियां मनाने घर लौट रहे हैं. लिहाजा ट्रेनों में भीड़ काफी बढ़ गयी है. लोगों की यात्रा सुरक्षित बनाने के लिए रेलवे पुलिस ने सुरक्षा व जांच का दायरा बढ़ा दिया है. राजकीय रेलवे पुलिस व रेलवे सुरक्षा बल ने संयुक्त अभियान के तहत यात्रियों की सुरक्षा, जांच एवं सफर के दौरान बोगियों में मौजूद हर एक शख्स पर अदृश्य आंखों का पहरा लगा दिया है.
कटिहार रेल मंडल द्वारा विशेष टीम गठित की गयी है. वहीं विशेष टीम में शामिल पुलिस के जवानों के अलावा कटिहार-जोगबनी रेलखंड पर रेलवे सुरक्षा बल के इंस्पेक्टर राजकुमार के नेतृत्व में विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है.
यात्रियों को पुलिस कर रही है जागरूक : त्योहारों पर परदेसों से कमा कर लौटने वाले यात्रियों पर अक्सर नशाखुरानी गिरोह के सदस्यों की नजर रहती है. यात्रा के दौरान भीड़ में इस गिरोह के सदस्य बड़ी आसानी से घुल-मिल जाते हैं और चाय-बिस्कुट या फिर कोल्ड ड्रिंक सहित अन्य खाने-पीने का सामान खिला कर यात्री को अपना शिकार बनाते हैं. इसे रोकने के लिए रेलवे पुलिस यात्रियों को अंजान लोगों से दूरी रखने, अनजान व बिना रजिस्टर्ड वेंडर से यात्रा के समय खाने-पीने का सामान नहीं खरीदने को लेकर यात्रियों को जागरूक कर रही है.
विशेष टीम के जवान ट्रेनों में है तैनात : सुरक्षा को लेकर कटिहार रेल मंडल द्वारा राजकीय रेलवे पुलिस के जवान व रेलवे सुरक्षा बल के जवानों द्वारा किये जा रहे सुरक्षा जांच एवं यात्री सुरक्षा की निगहबानी के बावजूद स्पेशल टीम का गठन कर कटिहार रेल मंडल के सभी रूटों की ट्रेनों में तैनात किया है. यह जवान सादे लिवास में आम यात्रियों के साथ यात्रा कर रहे हैं. इसके अलावा ट्रेनों में सफर करने वाले हर एक शख्स पर अपनी नजरें बनाये हुए हैं. ये जवान चलती ट्रेन में किसी भी तरह की घटना को और असामाजिक तत्वों को दबोचने के लिए तैनात किये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें