पूर्णिया : जिले में आधार पंजीकरण में तेजी लाने के लिए कवायद तेज कर दी गयी है. अब प्रशासन सभी प्रखंड मुख्यालय समेत अनुमंडल मुख्यालय एवं नगर निगम मुख्यालय में भी आधार पंजीकरण केंद्र खोलने जा रही है. इस संबंध में डीडीसी राम शंकर ने बताया कि सभी 14 प्रखंडों में आधार पंजीकरण केंद्र खोले जायेंगे.
इसके अलावा चारों अनुमंडल मुख्यालय के साथ-साथ कसबा नगर पंचायत, बनमनखी नगर पंचायत और पूर्णिया नगर निगम में भी आधार पंजीकरण केंद्र खोले जायेंगे. सदर अस्पताल गेट एवं जिप परिसर में भी केंद्र चालू रहेगा. इस प्रकार कुल 23 स्थानों पर एक साथ आधार पंजीकरण शुरू हो जायेगा.