Advertisement
अगलगी में हजारों की संपत्ति जली
रूपौली : टीकापट्टी थाना क्षेत्र के छर्रापट्टी हाट पर ज्ञानदेव साह की दुकान में बुधवार की देर रात आग लग गयी. आग की लपटें इतनी तेज थी कि पास के अखिलेश सिंह के गौशाला में रखा पशु का चारा भी जल कर राख हो गया. मौके पर टीकापट्टी थानाध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने दमकल के साथ […]
रूपौली : टीकापट्टी थाना क्षेत्र के छर्रापट्टी हाट पर ज्ञानदेव साह की दुकान में बुधवार की देर रात आग लग गयी. आग की लपटें इतनी तेज थी कि पास के अखिलेश सिंह के गौशाला में रखा पशु का चारा भी जल कर राख हो गया. मौके पर टीकापट्टी थानाध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने दमकल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया.
लेकिन तब तक दुकान का सारा सामान जल चुका था. दुकानदार श्री साह ने बताया कि वह हर दिन की तरह अपना दुकान बंद कर घर चले गये थे. रात्रि में लोगों द्वारा अगलगी की सूचना उसे फोन पर दी गयी. बताया कि दुकान पहुंचने पर दुकान सहित सारा सामान जल कर राख हो गया था. बताया कि एक लाख रुपये मूल्य से अधिक का नुकसान हुआ है. सूचना पाकर अंचल अधिकारी ने क्षति के आकलन के लिए राजस्व कर्मचारी को घटनास्थल पर भेजा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement