17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निवर्तमान विधान पार्षद संजीव कुमार ने किया नामांकन कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र

पूर्णिया : कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए जारी नामांकन के तीसरे दिन निवर्तमान विधान पार्षद संजीव कुमार सिंह ने जदयू से यूपीए प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया. इस प्रकार नामांकन का खाता तीसरे दिन बुधवार को खुला. नामांकन दाखिल करते वक्त उनके साथ दस प्रस्तावक थे. उन्होंने अपना परचा एआरओ सह कल्याण […]

पूर्णिया : कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए जारी नामांकन के तीसरे दिन निवर्तमान विधान पार्षद संजीव कुमार सिंह ने जदयू से यूपीए प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया. इस प्रकार नामांकन का खाता तीसरे दिन बुधवार को खुला. नामांकन दाखिल करते वक्त उनके साथ दस प्रस्तावक थे.

उन्होंने अपना परचा एआरओ सह कल्याण विभाग के आरडीडी वीरेंद्र प्रसाद चौधरी के समक्ष दाखिल किया. परचा दाखिल करने के दौरान नामांकन से संबंधित सभी कागजात की जांच की गयी. नामांकन के उपरांत कलाभवन में आयोजित सम्मेलन में उन्होंने शिरकत की. उनके दस प्रस्तावकों में अवकाश प्राप्त शिक्षक अशोक कुमार सिंह के अलावा शिक्षक

निवर्तमान विधान पार्षद…
रमण कुमार सिंह, आनंद पोद्दार, हरिशंकर मिश्र, नरेंद्र मोहन झा, नरेश झा, मनोज मिश्र, जाहिद अख्तर, विंदेश्वरी यादव व छोटेलाल झा शामिल थे.
नामांकन में पहुंची कई राजनीतिक हस्तियां : महागंठबंधन प्रत्याशी संजीव कुमार सिंह के समर्थन में कई राजनीतिक हस्ती कला भवन परिसर में आयोजित सम्मेलन स्थल पर पहुंची. यहां बड़ी संख्या में उनके समर्थक शिक्षकगण भी मौजूद थे, जबकि महागंठबंधन के कई नेता ने भी कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर मंच से अपना समर्थन व्यक्त किया. सांसद संतोष कुशवाहा, पूर्व मंत्री नरेंद्र नारायण यादव, दुलालचंद गोस्वामी, विधायक लेसी सिंह,
बरारी विधायक नीरज यादव, एमएलसी मनोज यादव, संजय कुमार सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष इंदू सिन्हा, जदयू जिलाध्यक्ष शंभू मंडल, जदयू नेता जवाहर यादव, आमोद मंडल, प्रकाश मंडल, अजीत भगत के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता अनिल कुमार सिंह, प्रो अवधेश कुमार सिंह, कमल नारायण यादव, सत्य नारायण चौधरी, प्रो मनीष कुमार सिंह आदि मौके पर उपस्थित थे. मंच संचालन डाॅ गजाधर यादव ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें