धमदाहा : किशनपुर बलुआ पंचायत के मुखिया चिमो देवी के पति जैनेंद्र कुमार उर्फ जैना मंडल को आदिवासियों ने जिंदा जला दिया. घटना शुक्रवार दिन के करीब चार बजे की है. इसकी जानकारी मिलते ही पूर्णिया के प्रभारी एसपी मनोज कुमार सदल बल गांव पहुंचे. जब तक पुलिस पहुंचती तब तक जैना मंडल दम तोड़ चुके थे.
घटना का कारण भूमि विवाद बताया जाता है. जैना मंडल के साथ वहां उप मुखिया अमर मंडल भी घटनास्थल पर थे. उन्हें भी बंधक बनाया गया था, उन्हें भी आदिवासियों ने पीटा था. पुलिस के दबिश के कारण उसे छोड़ दिया गया. गंभीर रूप से घायल उपमुखिया का इलाज अस्पताल में चल रहा है. बताया जाता है कि जैना मंडल का कुकरौन-1 बहियार में ईंट का भट्ठा था. वह अपने सहयोगियों के साथ काम-काज देखने आये थे.
इसी बीच दिन के करीब चार बजे दो दर्जन की संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग मौके पर पहुंचे और जैना को दबोच लिया. पहले, तो उनकी जम कर पिटाई की गयी. बेतहाशा पिटाई के कारण जैना बेहोश हो गये. बेहोशी की हालत में ही उन्हें आग में फेंक दिया. बताया जाता है कि मृतक प्रखंड स्तर पर जदयू के सक्रिय नेता थे.
घटना का कारण
इस घटना का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि किशनपुर बलुआ में कुमार सुख सिंह की 17 एकड़ जमीन उनके पुत्रों से जैनेंद्र कुमार उर्फ जैना मंडल ने खरीदी थी. इस जमीन को लेकर जैना मंडल व आदिवासियों के बीच ो तीन साल से विवाद चल रहा था. आक्रोश में आदिवासियों ने कई बार जैना के ईंट-भट्ठा तक जाने वाली सड़क को अवरुद्ध भी कर दिया था. इस मामले को तत्कालीन एसडीओ सुभाष नारायण ने समझा-बुझाकर शांत किया था.
पूर्णिया
* किशनपुर बलुआ पंचायत की मुखिया चिमो देवी के पति थे मृतक जैना मंडल
* तीन वर्षो से जमीन विवाद था
* पहले आदिवासियों की पिटाई से हो गये थे बेहोश
* इसके बाद आग में फेंक दिया