तीन फरवरी को फारबिसगंज के निकला था चालक
Advertisement
कार के साथ चालक लापता
तीन फरवरी को फारबिसगंज के निकला था चालक अररिया टॉल टैक्स पर मिला कार का सीसीटीवी फुटेज जाने व लौटने का रसीद भी कटा है कार मालिक व चालक के परिजन परेशान थाना में आवेदन, पुलिस कर रही मामले की जांच पूर्णिया : कार लेकर ससुराल जाने के लिए निकला चालक कार सहित लापता हो […]
अररिया टॉल टैक्स पर मिला कार का सीसीटीवी फुटेज
जाने व लौटने का रसीद भी कटा है
कार मालिक व चालक के परिजन परेशान
थाना में आवेदन, पुलिस कर रही मामले की जांच
पूर्णिया : कार लेकर ससुराल जाने के लिए निकला चालक कार सहित लापता हो गया है. घटना तीन फरवरी शुक्रवार की देर संध्या की बतायी जा रही है. लापता चालक बबलू कुमार गोस्वामी केहाट थाना अंतर्गत हाउसिंग कॉलोनी में रहता है, जबकि कार मालिक वैद्यनाथपुरी के विजय प्रताप ठाकुर पेशे से एक एटीएम कंपनी में इंजीनियर है. उन्होंने केहाट थाने में आवेदन दिया है. कार मालिक ने बताया कि शुक्रवार की शाम पांच बजे चालक बबलू कार से अपने ससुराल फारबिसगंज के लिए यह कह कर निकला कि रात तक वापस लौट जायेंगे. इसी दिन देर शाम आठ बजे उसे फोन किया, तो उसका मोबाइल (8292878367) का स्वीच ऑफ बता रहा था. अगले सुबह चालक को ढूंढ़ने फारबिसगंज पहुंचे, जहां पता चला कि चालक अपने ससुराल पहुंचा ही नहीं है.
इसके बाद अररिया स्थित टॉल टैक्स पर लगे सीसीटीवी से पता चला कि उनकी कार (बीआर11क्यू-3676) टॉल टैक्स होकर गयी है और जाने व लौटने का रसीद भी कटा है. उन्होंने बताया कि अगर चालक नेपाल जाता तो जोगबनी बॉर्डर पर भंसार कटाता और कार की इंट्री होती, जो कि नहीं है. उन्होंने बताया कि चालक को वे पिछले चार वर्ष से जानते हैं. वह साफ-सुथरी छवि का है. ऐसा लगता है कि किसी ने साजिश कर कार व चालक को गायब कर दिया है. थानाध्यक्ष केके दिवाकर ने बताया कि घटना की तहकीकात शुरू कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement