17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फूलों की खुशबू से गुलजार हुआ परिसर

पहल. बदलने लगी सदर अस्पताल की सूरत सदर अस्पताल परिसर का पार्क अस्पताल की खूबसूरती बढ़ाने लगा है. फूलों की इन क्यारियों में रंग-बिरंगे फूलों को देख अस्पताल के मरीजों को भी राहत मिल रही है. इसकी खुशबू से अस्पताल परिसर सुगंधित हो रहा है. पूर्णिया : अब धीरे-धीरे सदर अस्पताल की सूरत बदलने लगी […]

पहल. बदलने लगी सदर अस्पताल की सूरत

सदर अस्पताल परिसर का पार्क अस्पताल की खूबसूरती बढ़ाने लगा है. फूलों की इन क्यारियों में रंग-बिरंगे फूलों को देख अस्पताल के मरीजों को भी राहत मिल रही है. इसकी खुशबू से अस्पताल परिसर सुगंधित हो रहा है.
पूर्णिया : अब धीरे-धीरे सदर अस्पताल की सूरत बदलने लगी है. सदर अस्पताल परिसर में पार्क इसकी खूबसूरती बढ़ाने लगा है. रंग-बिरंगी रोशनी के बीच फूलों की महक से पूरा अस्पताल परिसर गुलजार हो रहा है. अस्पताल प्रबंधन ने काफी मशक्कत व खर्च कर आपातकालीन कक्ष के आगे की फुलबाड़ी को मनमोहक ढंग से चमकाने का प्रयास किया है. सदर अस्पताल के मरीज तनाव के बीच फूलों की इन क्यारियों में रंग बिरंगे फूलों से राहत महसूस कर सकेंगे. अस्पताल प्रबंधन अस्पताल परिसर की सूरत बदलने की कवायद में लगातार जुटा हुआ है.
कई मनमोहक फूलों से सजा है गार्डेन
सदर अस्पताल के आपातकालीन कक्ष के आगे बना मुख्य गार्डेन कभी वर्षों से वीरान पड़ा था. अस्पताल प्रबंधन ने उस मृतप्राय: गार्डेन को नया जीवन दिया है. गार्डेन में कई प्रकार के मनमोहक फूल लगाये गये हैं. इसके साथ ही इस छोटे से गार्डेन में लाइटिंग की भी बढ़िया व्यवस्था की गयी है. दिन में इस गार्डेन का मोहक दृश्य तो होता ही है, शाम ढलने पर गार्डेन में देशी-विदेशी पक्षियों का कलरव किसी मधुर संगीत का अहसास कराती है. यह कहना कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी कि यह गार्डेन मरीजों के तनाव व जख्मों को थोड़ी देर के लिए भूल जाने को विवश करता है. इस गार्डेन को चमकाने में सिविल सर्जन डॉ एमएम वसीम विशेष रुचि ले रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें