पूर्णिया : 14 अगस्त 2015 की रात रामबाग में रविशेखर उर्फ बौआ झा अपने बेडरूम में चाकू गोद कर हत्या कर दी गयी. जब मामले का सनसनीखेज खुलासा हुआ तो स्पष्ट हुआ कि पति की हत्या में पत्नी काजल झा की भी संलिप्तता थी. उसने अपने प्रेमी ऋषिकेश यादव के साथ मिल कर हत्या की साजिश रची थी. सुपारी देकर रविशेखर की हत्या करायी गयी थी. खास बात यह है कि काजल के साथ रविशेखर ने प्रेम विवाह किया था, जो बाद में सबों की रजामंदी में तब्दील हुआ था. बड़ा सवाल यह है कि प्रेम विवाह के बावजूद काजल विवाहेत्तर संबंध की ओर कदम क्यों बढ़ायी.
Advertisement
सात फेरे की डोर, हो रही कमजोर
पूर्णिया : 14 अगस्त 2015 की रात रामबाग में रविशेखर उर्फ बौआ झा अपने बेडरूम में चाकू गोद कर हत्या कर दी गयी. जब मामले का सनसनीखेज खुलासा हुआ तो स्पष्ट हुआ कि पति की हत्या में पत्नी काजल झा की भी संलिप्तता थी. उसने अपने प्रेमी ऋषिकेश यादव के साथ मिल कर हत्या की […]
केस स्टडी – 02
करीब एक सप्ताह पूर्व बीकोठी थाना क्षेत्र के नाथपुर पंचायत के गोढ़ीयारी टोला में ललिता देवी की हत्या हो गयी. पुलिसिया अनुसंधान में ललिता देवी का हत्यारा पति बुद्धन शर्मा निकला. पुलिस के समक्ष दिये गये बयान में बुद्धन शर्मा ने माना कि ललिता देवी के संबंध गैर मर्दों से थे. इसी वजह से उसने उसकी हत्या की. बताया कि वह मजदूरी के सिलसिले में गुलाबबाग में रहा करता था. उसकी अनुपस्थिति में ललिता ने विवाहेत्तर संबंध स्थापित कर रखे थे. 31 दिसंबर की रात जब वह गांव शिवचर्चा सुन कर लौटा तो पत्नी को रंगेहाथ पकड़ा था. इसके बाद उसने हत्या का निश्चय कर लिया था.
केस स्टडी – 03
इंडेन गैस कर्मी अजय मंडल हत्याकांड का भी सदर पुलिस ने सोमवार को सनसनीखेज खुलासा किया. 31 दिसंबर की रात अजय मंडल रहस्यमय ढंग से लापता हुआ था और फिर बाद में उसकी 05 जनवरी को गड्ढे से लाश बरामद हुई थी. वैज्ञानिक अनुसंधान से स्पष्ट हुआ कि अजय की पत्नी निशा ने अपने आशिक स्कूली छात्र शिशिर के साथ हत्या का षडयंत्र रचा था और शिशिर ने अपने मित्र के साथ हत्या को अंजाम दिया था. हत्या की वजह यह थी कि अजय निशा को प्रताड़ित किया करता था और इस वजह से वह धीरे-धीरे अपने घर ट्यूशन पढ़ाने आने वाले छात्र शिशिर की ओर आकर्षित होती चली गयी. अंतत: दोनों ने अजय की हत्या का फैसला किया.
ललिता देवी की हत्या बुद्धन शर्मा ने इसलिए की कि वह पति के साथ अग्नि को साक्षी मान कर लिए गये फेरे की मर्यादा को लगातार तार-तार कर रही थी. बुद्धन शर्मा कारोबार के सिलसिले में जिला मुख्यालय में रहते थे, लिहाजा दोनों के बीच शारीरिक और मानसिक दूरियां बढ़ी, जो ललिता को विवाहेत्तर संबंध के लिए बाध्य किया और अंतत: यह हत्या का भी कारण बना. जबकि अजय मंडल ने भी निशा से प्रेम विवाह ही किया था. लेकिन प्रेम का यह एहसास लंबे समय तक कायम नहीं रह सका.
अजय निशा को प्रताड़ित किया करता था. शिशिर निशा और अजय के बच्चों को पढ़ाने बतौर ट्यूटर अजय के घर आया करता था. प्रताड़ित निशा धीरे-धीरे स्कूली छात्र शिशिर के प्रति आकर्षित होने लगी और प्रेम कर बैठी. प्रताड़ना से तंग आकर निशा ने शिशिर के साथ भविष्य के सपने बुनने शुरू किये और हत्या का फैसला दोनों ने मिल कर लिया. जाहिर है मर्यादा से हट कर इश्क के जुनून में पति-पत्नी के रिश्ते अब तार-तार हो रहे हैं.
पति-पत्नी के बीच बढ़ रहा िवश्वासघात
बदलते समाज के आधुनिक परिवेश में दांपत्य रिश्ते में प्रेम व विश्वास की डोर कमजोर पड़ती जा रही है. जिस समाज में पत्नी को देवी और पति को परमेश्वर का दर्जा दिया जाता था, वह अब कोरी कल्पना मात्र रह गयी है. दांपत्य रिश्तों में दरार आने लगी है. प्रेम व विश्वास का जगह छल और धोखा ने ले लिया है. हालिया घटनाओं से ऐसा लगने लगा है कि पति-पत्नी के बीच विश्वासघात बढ़ा है. दरअसल सात फेरे की डोर इसलिए कमजोर हो गयी है कि पति-पत्नी के बीच अब वो की इंट्री धड़ल्ले से हो रही है. विवाहेत्तर संबंध वैवाहिक जीवन में पलीता लगा रहा है. इसकी सबसे बड़ी वजह यह है
कि आज के दौर में पति-पत्नी के बीच भी संवादहीनता की स्थिति पैदा हुई है. बौआ झा ने काजल से प्रेम विवाह जरूर किया था, लेकिन उस पवित्र प्रेम की डोर को वह संजो कर नहीं रख पाया. अक्सर रविशेखर काजल की पिटाई करता था. जिस वजह से ऋषिकेश की इंट्री दोनों के बीच में हुई. जाहिर है कि प्यार से आहत काजल को ऋषिकेश की हमदर्दी मिली और उसने मिल कर जो फैसला किया, वह दो परिवार के लिए त्रासदी साबित हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement