युवा सप्ताह. वित्तीय जागरूकता प्रशिक्षण
Advertisement
कैशलेश कारोबार देश हित में : प्राचार्य
युवा सप्ताह. वित्तीय जागरूकता प्रशिक्षण भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय में चल रहा राष्ट्रीय युवा सप्ताह पूर्णिया : केंद्र सरकार ने विमुद्रीकरण के बाद आपसी लेनदेन में इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों को सशक्त बनाने का निर्णय लिया है. इससे नकद लेनदेन के तरीके में बदलाव आया है. इसका उद्देश्य भ्रष्टाचार एवं कालेधन पर अंकुश लगाना है. ऐसे […]
भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय में चल रहा राष्ट्रीय युवा सप्ताह
पूर्णिया : केंद्र सरकार ने विमुद्रीकरण के बाद आपसी लेनदेन में इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों को सशक्त बनाने का निर्णय लिया है. इससे नकद लेनदेन के तरीके में बदलाव आया है. इसका उद्देश्य भ्रष्टाचार एवं कालेधन पर अंकुश लगाना है. ऐसे में वक्त की जरूरत है कि हर व्यक्ति कैशलेश कारोबार करे, जो देश हित में भी है. उक्त बातें भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ राजेश कुमार ने शनिवार को राष्ट्रीय युवा सप्ताह के दौरान वित्तीय साक्षरता
अभियान के तहत एक दिवसीय वित्तीय जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं. आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं राष्ट्रीय कैडेट कोर के संयुक्त प्रयास से किया गया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं राष्ट्रीय कैडेट कोर इकाई को निर्देशित किया गया है कि छात्र-छात्राओं का समूह बनाकर नजदीक के बाजार में दुकानदारों एवं उपभोक्ताओं को कैशलेश भुगतान के लिए जागरूक करें.
डाॅ रवि केसरी ने फ्रांस व ताइवान के अपने अनुभवों का जिक्र करते हुए कहा कि वहां वर्षों पूर्व से कैशलेश भुगतान का प्रचलन है. डाॅ श्याम बाबू साह, डाॅ सूरज प्रकाश, मणिभूषण जो यहां की सेवा के पूर्व विभिन्न बैंकों में अपनी सेवा दे चुके थे, अपने अनुभवों को साझा करते हुए छात्र – छात्राओं को प्रशिक्षित किये. सहायक नियंत्रक उमेश कुमार ने कार्ड से लेन-देन एवं पासवर्ड आदि की गोपनीयता पर छात्रों को प्रशिक्षित किया. कंप्यूटर शाखा प्रभारी डाॅ तपन गराई ने कंप्यूटर एवं इंटरनेट के सुरक्षित परिचालन के बारे में छात्र – छात्राओं को प्रशिक्षित किया. इस अवसर पर डाॅ वीबी झा, डाॅ पारसनाथ, डाॅ दिलीप कुमार, डाॅ दिलीप कुमार महतो, डाॅ जेएन श्रीवास्तव, डाॅ पंकज कुमार यादव, डाॅ अनिल कुमार, सुमन कल्याणी, डाॅ यूके राय, ई मोहन कुमार सिन्हा, माचाउदय कुमार आदि उपस्थित थे. संचालन कृषि स्नातक प्रथम वर्ष की छात्रा शिवांगी ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement