कसबा : पुलिस ने सोमवार की देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर अपाचे बाइक के साथ विदेशी शराब की होम डिलीवरी करने जा रहे एक युवक को एक लीटर की 4 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार युवक की पहचान मिट्ठू सरकार के रूप में हुई है. जो थाना क्षेत्र के चांदनी चौक का निवासी है. मिट्ठू इस धंधे से पूर्व से ही जुड़ा हुआ है.
चार अगस्त को भी मिट्ठू सरकार के बाइक (BR11V-3781) से भी पुलिस ने 43 बोतल विदेशी शराब तथा सात बोतल बीयर बरामद किया था. पर, उस वक्त मिट्ठु सरकार पुलिस को चकमा देकर भाग गया था. गौरतलब है कि पुलिस की गिरफ्त में आये मिट्ठू की मां बेबी देवी भी शराब के मामले में जेल जा चुकी है. 04 अप्रैल, 2016 को बेबी देवी के घर से पुलिस ने 342 बोतल विदेशी,110 बोतल देसी शराब तथा 15 बोतल बीयर के अलावा 82, 415 रुपये भी बरामद किया था. आज भी थाना क्षेत्र के चांदनी चौक, मोहनी, बरेटा, बेगमबाड़ी, मलहरिया, गढ़बनैली में शराब की होम डिलिवरी चोरी-छिपे की जा रही है.