17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काउंसेलिंग की प्रक्रिया हो गयी पूरी

18 जनवरी को मेधा सूची का अनुमोदन व 19 जनवरी को नियोजन इकाई द्वारा मेधा सूची काे सार्वजनिक किया जायेगा पूर्णिया : माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक पद पर नियोजन के लिए जिला स्कूल परिसर में मंगलवार को अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग हुई. काउंसेलिंग सामाजिक विज्ञान, संगीत, ललित कला, नृत्य, गणित, अंग्रेजी, हिंदी, मैथिली, संस्कृत, उर्दू, […]

18 जनवरी को मेधा सूची का अनुमोदन व 19 जनवरी को नियोजन इकाई द्वारा मेधा सूची काे सार्वजनिक किया जायेगा

पूर्णिया : माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक पद पर नियोजन के लिए जिला स्कूल परिसर में मंगलवार को अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग हुई. काउंसेलिंग सामाजिक विज्ञान, संगीत, ललित कला, नृत्य, गणित, अंग्रेजी, हिंदी, मैथिली, संस्कृत, उर्दू, शारीरिक शिक्षा, रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, जंतु विज्ञान, गृह विज्ञान, मनोविज्ञान, राजनीति शास्त्र, समाज शास्त्र, भूगोल, इतिहास, कंप्यूटर विषय आदि के लिए हुआ. काउंसेलिंग में कुल 1996 अभ्यर्थी उपस्थित हुए. जिसमें प्रमाणपत्र और अन्य कागजात की जांच पड़ताल करने के बाद 1058 अभ्यर्थी शेष रह गये. जिला परिषद अध्यक्ष क्रांति देवी ने बताया कि कुल 753 पद खाली है.
जबकि 1058 अभ्यर्थी शेष बचे हुए हैं. बताया कि 18 जनवरी को मेधा सूची का अनुमोदन और 19 जनवरी को नियोजन इकाई द्वारा मेधा सूची काे सार्वजनिक किया जायेगा. जबकि 27 जनवरी को नियोजन इकाई द्वारा नियोजन पत्र निर्गत होगा. काउंसेलिंग में राज्य के विभिन्न जिले के अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे. काउंसेलिंग सुबह 11 बजे से शाम 05 बजे तक संचालित हुआ. इस क्रम में डीडीसी रामशंकर एवं न्य पदाधिकारियों ने निरीक्षण किया.
काउंसेलिंग कराने पहुंचे अभ्यथी व उपस्थित जिप अध्यक्ष.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें