21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़कें हो जायेंगी चकाचक

उम्मीद . नये वर्ष में बदल जायेगी शहर की सूरत बीते वर्ष के अंतिम दौर में जिस प्रकार शहर को संवारने की दिशा में कवायद आरंभ हुई है, उससे उम्मीद बंधी है कि नये वर्ष में शहर की सूरत बदली-बदली नजर आयेगी. वर्ष 2016 में नगर निगम के गठन के बाद अब तक 130 सड़कों […]

उम्मीद . नये वर्ष में बदल जायेगी शहर की सूरत

बीते वर्ष के अंतिम दौर में जिस प्रकार शहर को संवारने की दिशा में कवायद आरंभ हुई है, उससे उम्मीद बंधी है कि नये वर्ष में शहर की सूरत बदली-बदली नजर आयेगी. वर्ष 2016 में नगर निगम के गठन के बाद अब तक 130 सड़कों का शिलान्यास हो चुका है और 123 लिंक सड़कें भी इस वर्ष लोगों के लिए तैयार मिलेंगी.
पूर्णिया : शहर में नाला निर्माण जारी है. हर घर शौचालय और आवास योजना के बाद 24 दिसंबर को सफाई व रोशनी को लेकर बोर्ड की बैठक में लिये गये निर्णय के साथ सरकार के तीन निश्चय पर कवायद आरंभ होगी. अलबत्ता नया साल शहर के तीन लाख से अधिक लोगों के साथ लाखों अप्रवासी शहर वासियों के अरमानों व उम्मीदों पर खरा उतर सकता है.
सड़कें होगी सपाट : 2017 में शहर में 253 लिंक सड़कें बन कर तैयार हो जायेंगी. इनमें 130 सड़कों का निर्माण जारी है. 130 सड़कों पर भी जनवरी में कार्य प्रारंभ होना है. सरकार के तीन निश्चय में शामिल हर सड़क नाला का सर्वे कार्य प्रारंभ होने के साथ सूची संकलन कार्य प्रारंभ होने से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि वर्ष 2017 के अंत तक शहर की लगभग सभी सड़कें सपाट और चकाचक दिखेंगी. न तो सड़कों में गड्ढे होंगे और न हिचकोले खाने का दर्द. नया वर्ष पुराने दर्द से छुटकारा दिलाने वाला साबित होगा.
मोबिलिटी प्लान दिलायेगा जाम से मुक्ति : अगर राज्य सरकार की योजना मोबिलिटी प्लान को केंद्र की मंजूरी मिली, तो 2017 में अपने शहर की यातायात व्यवस्था सुसज्जित होगी. इसके तहत मुख्य सड़कों को तो दुरुस्त किया ही जायेगा. रेलवे, बस पार्क, एयरपोर्ट को शहर से लिंक कर शहर को स्मार्ट शहर में तब्दील किया जायेगा. राज्य के नौ शहरों में शामिल पूर्णिया भी इस सूची में शामिल है. इस योजना पर मुहर भी नव वर्ष के प्रारंभ में ही लगनी है, जो 2017 में पूर्णिया के लिए एक बड़ा तोहफा साबित हो सकती है.
बदलेगी स्लम बस्तियों की सूरत : वर्ष 2017 में स्लम बस्तियों की सूरत भी बदल जायेगी. न कच्ची झोपड़ी, न टूटी सड़क, न जलजमाव, पीने को शुद्ध पेयजल और पक्के मकानों के साथ पक्की सड़क, नाला निर्माण शुरू हो गया है. फिलहाल शहर के 52 स्लम बस्तियों में कार्य शुरू हो चुका है, जो 2017 में पूर्ण होगा और शहर में बसी स्लम बस्तियों की सूरत के साथ यहां रहने वालों की तकदीर भी बदलेगी.
अमृत योजना के तहत बनेगा पार्क : 2017 में सरकार की अमृत योजना के तहत दो करोड़ 72 लाख तीन हजार 800 रुपये की लागत से गुलाबबाग में पार्क व मेला परिसर का बाउंड्री वाल का निर्माण कराया जायेगा. इस कार्य से दशकों पुरानी मांगें स्थानीय लोगों की पूरी होंगी.
सार्वजनिक शौचालय बनने का रास्ता हुआ साफ
हर घर होगा शौचालय, स्वच्छ होगा शहर : शहरी क्षेत्र के 46 वार्डों में हर घर शौचालय के तहत 3811 घरों में शौचालय निर्माण जारी है. नव वर्ष के प्रारंभ में 2279 और लोगों को शौचालय का लाभ मिलने के बाद सार्वजनिक शौचालय शहर में बनने का रास्ता साफ हो गया है. बीते 24 दिसंबर की बैठक में डोर टू डोर सफाई अभियान पर मुहर लगी और शहर को तीन जोन में बांट कर सफाई अभियान चलाने के मुद्दे पर मुहर लगने के बाद अब महज कार्य योजना पर अमल बाकी है. ऐसे में यह योजना अगर वर्ष पहले तिमाही तक अमल में आती है, तो शहर में स्वच्छता व शहरवासियों को राहत मिलेगी.
जलजमाव से मुक्ति का रास्ता साफ : सरकार के तीन निश्चय के तहत सर्वे कार्य जारी है. सरकार के तीन निश्चय में हर घर नाला को लेकर निगम द्वारा कार्य प्रांरभ कर दिया गया है. अलबत्ता बरसात के दिनों में शहर की गलियों, सड़कों तथा अन्य जगहों पर लगने वाले पानी से निजात मिलेगी. दरअसल मुहल्लों से निकली नालियों के वाटर आउटलुक को लेकर शहर के ड्रेनेज व मेन नालों का भी जिर्णोद्धार होगा और शहर को जलजमाव से मुक्ति मिलेगी.
शहर के पक्के मकानों में होगी वृद्धि : वैसे तो सरकार द्वारा पहले से कई आवास योजना चलायी जा रही है. इसके तहत 3800 झोपड़ियां पक्के मकान में तब्दील हो गयी हैं. वहीं सरकार द्वारा हाउसिंग फॉर आल के तहत बची झोपड़ियों को लेकर सभी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. बावजूद इसके सात निश्चय के तहत शहर के भूमिहीनों को जमीन देने और आवास देने की कवायद अब अंतिम चरम में है. अगर आवास योजना की सभी योजनाओं पर कार्य जारी रहा, तो 2017 में अपना शहर पक्के के मकान में तब्दील हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें