पूर्णियाः इंटर की परीक्षा के चौथे दिन भी प्रशासन की चौकसी सभी परीक्षा सेंटरों पर दिखी. बनमनखी से दो छात्रओं के निष्कासन के अलावा कहीं से भी कोई ऐसी खबर नहीं है. जानकारी के अनुसार बनमनखी के मातूराम कन्या उच्च विद्यालय स्थित परीक्षा केंद्र पर कदाचार के आरोप में दो परीक्षार्थी परीक्षा से वंचित कर दिये गये, वहीं पूर्णिया, बायसी, धमदाहा, गुलाबबाग सहित सभी 32 परीक्षा सेंटरों पर शांतिपूर्ण और स्वच्छ वातावरण में परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी.
हालांकि इंटर की परीक्षा के चौथे दिन भी प्रश्न पत्र ससमय परीक्षार्थियों को उपलब्ध करा दिया गया और परीक्षा केंद्र पर उपस्थित दंडाधिकारी, केंद्राधीक्षक एवं शिक्षक मुस्तैद दिखे. दरअसल जिला प्रशासन ने पारदर्शी और कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर संवेदनशील हैं बल्कि पूरा दिन प्रशासन द्वारा गठित उड़नदस्ता भी लगभग सभी परीक्षा सेंटरों पर निगरानी में सशक्त दिखा.
घटी अभिभावकों की भीड़
अक्सर परीक्षार्थियों के परीक्षा सेंटर के इर्द-गिर्द अभिभावकों की भीड़ जमा देखी जाती रही है मगर इस दफा इस भीड़ में कमी आयी है. विदित हो कि छात्रओं के लिए चयनित परीक्षा केंद्रों को छोड़ बाकी परीक्षा केंद्रों पर अभिभावकों की भीड़ नदारद है. हालांकि इस बाबत शहर में चर्चा भी जोरों पर है. हर कोई अपनी तर्क रखने में मशगूल है.