पूर्णियाः मंगलवार को पूर्णिया जिला परिषद के अध्यक्ष पद के लिए जिले के टीकापट्टी थाना क्षेत्र की जिला पार्षद सह रूपौली के पूर्व विधायक शंकर सिंह की पत्नी सुनीता सिंह उर्फ प्रतिमा कुमारी निर्विरोध अध्यक्ष चयनित कर ली गयी. उधर, उपाध्यक्ष पद के लिए पूर्व से लगाये गये अविश्वास प्रस्ताव को लेकर गुप्त मतदान कराये गये. मतदान में सिर्फ एक मत उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह के पक्ष में था. शेष 25 मत उनके विरुद्ध पड़े. मंगलवार को चुनाव के इस कार्यक्रम को लेकर करीब दस बजे के बाद चुनाव अधिकारी जिला परिषद प्रशाल पहुंचे. मौके पर जिले के कुल 32 प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र से सिर्फ 26 सदस्य
ही उपस्थित हुए. दोपहर बाद जैसे ही जिला परिषद अध्यक्ष के चुनाव के लिए नामांकन की घोषणा की गयी, वैसे ही सुनीता सिंह ने नामांकन परचा दाखिल किया. उनके विरोध में एक भी नामांकन नहीं आया, जबकि प्रभारी निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता धनंजय ठाकुर ने दो बार माइक पर घोषणा कर दावेदारों को आमंत्रित किया. जब कोई वहां नहीं आये तब निर्वाची पदाधिकारी ने सुनीता सिंह को निर्विरोध अध्यक्ष के रूप में घोषित कर दिया. मौके पर उन्हें प्रमाण पत्र सौंपा गया तथा तत्क्षण ही पद की गरिमा एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी. इससे पूर्व उपाध्यक्ष पद के लिए गोपनीय मतदान कराये गये. गोपनीय मतदान में 25 सदस्यों के मत अविश्वास के समर्थन में आया. मत की गणना के पश्चात उपाध्यक्ष के विरुद्ध लगाये गये अविश्वास को विधिवत मुहर लगा दी गयी.
ज्ञात हो कि इस कार्यक्रम को लेकर सुनीता सिंह व उनके पति सह पूर्व विधायक शंकर सिंह के दर्जनों समर्थक वहां लगातार डटे रहे. चुनाव शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया. पूर्णिया के इतिहास में इतनी सहजता से इससे पूर्व चुनाव संपन्न नहीं हुआ था. जैसे ही अध्यक्ष की घोषणा की गयी वैसे ही समर्थक फूलों की माला और अबीर गुलाल लेकर दौड़ पड़े. समर्थकों ने जम कर होली जैसा जश्न मनाया. मौके पर विधि-व्यवस्था के लिए केहाट थाना से सअनि भगवान पांडेय के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम भी कैंप कर रही थी.