पूर्णिया : नेशनल युवा को-ऑपरेटिव सोसाइटी द्वारा टोकियो ओलिंपिक 2020 के लिए धावकों की खोज आरंभ कर दी गयी है. इसके तहत 19 दिसंबर को स्थानीय इंदिरा गांधी स्टेडियम में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. उक्त बातें एनवाइसीएस के बिहार-झारखंड संयोजक सुधांशु भूषण ने मधुबनी में जिला प्रतिनिधियों के बैठक को संबोधित करते हुए गुरुवार को कही. उन्होंने कहा कि 11 से 14 तथा 15 से 17 वर्ष के बच्चों को इस प्रतियोगिता में शामिल किया जायेगा.
बच्चे इसके लिए नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. जिसकी अंतिम तिथि 15 दिसंबर निर्धारित की गयी है. कहा कि पूर्णिया में होने वाले प्रतियोगिता में 09 जिला के प्रतिभागी भाग ले सकेंगे. उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य 2020 ओलिंपिक में देश के लिए मेडल लाने के लिए 40 सर्वोत्तम धावकों का चयन करना है. इसे गेल इंडिया द्वारा प्रशिक्षित किया जायेगा. मौके पर प्रवीण कुमार, राहुल यादव, सुमन कुमार, मोनू झा, रवि गुप्ता, चांदनी प्रिया, भवेश राज, मुकेश चौधरी आदि उपस्थित थे.