21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्णिया पहुंचे सीएम, आज अररिया में करेंगे योजनाओं की समीक्षा

पूर्णिया/अररिया : निश्चय यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को हवाई मार्ग से पूर्णिया पहुंचे. जहां चूनापुर सैन्य हवाई अड्डा पर हेलीकॉप्टर से उतरते ही सांसद संतोष कुशवाहा, विधायक बीमा भारती, लेशी सिंह, विजय खेमका, प्रमंडलीय आयुक्त टीएन बिंदेश्वरी, डीआइजी उपेंद्र कुमार सिन्हा, डीएम पंकज कुमार पाल, एसपी निशांत कुमार तिवारी, महापौर विभा कुमारी, […]

पूर्णिया/अररिया : निश्चय यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को हवाई मार्ग से पूर्णिया पहुंचे. जहां चूनापुर सैन्य हवाई अड्डा पर हेलीकॉप्टर से उतरते ही सांसद संतोष कुशवाहा, विधायक बीमा भारती, लेशी सिंह, विजय खेमका, प्रमंडलीय आयुक्त टीएन बिंदेश्वरी, डीआइजी उपेंद्र कुमार सिन्हा, डीएम पंकज कुमार पाल, एसपी निशांत कुमार तिवारी, महापौर विभा कुमारी, सैयद महमूद अशरफ, जितेंद्र यादव, जवाहर यादव, आमोद मंडल, श्रीप्रसाद महतो, राकेश कुमार, प्रकाश मंडल, नीलू सिंह पटेल आदि ने सीएम का स्वागत किया. इसके बाद सीएम सड़क मार्ग के रास्ते सीधे जिला अतिथि गृह पहुंचे. जहां उन्होंने रात्रि विश्राम किया. इससे पूर्व सीएम से मिलने के

पूर्णिया पहुंचे सीएम…
लिए पार्टी कार्यकर्ताओं का तांता लगा रहा.
बुधवार को अररिया में कार्यक्रम : सीएम बुधवार की सुबह अररिया के लिए निकलेंगे. जहां वे सदर प्रखंड के रामपुर कोदरकट्टी में सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल, हर घर शौचालय तथा हर घर बिजली योजना के क्रियान्वयन का जायजा लेंगे. इसके उपरांत सीएम आरटीपीएस और जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र का निरीक्षण करेंगे. दिन के 02:30 बजे वे अररिया कॉलेज मैदान में चेतना सभा में शामिल होंगे. इसके उपरांत शाम 04:50 बजे जिला ग्रामीण विकास कार्यालय के सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे.
बैठक संपन्न होने के बाद शाम 07 बजे नीतीश किशनगंज के लिए प्रस्थान कर जायेंगे, जहां जिला अतिथि गृह में उनका रात्रि विश्राम का कार्यक्रम है.
गुरुवार को किशनगंज का दौरा कर लौट जायेंगे पूर्णिया : रात्रि विश्राम के उपरांत गुरुवार को सीएम किशनगंज जिला के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत चुरली गांव का दौरा कर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का जायजा लेंगे. इसके उपरांत समाहरणालय में दिन के 12 बजे जिला लोक शिकायत निवारण अधिकारी के कार्यालय का निरीक्षण करेंगे. दिन के 02:20 बजे सीएम किशनगंज के रूइदासा मैदान में चेतना सभा को संबोधित करेंगे. वही शाम 05 बजे जिला ग्रामीण विकास कार्यालय के सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. शाम 07 बजे पुन: सीएम पूर्णिया के लिए प्रस्थान कर जायेंगे और 08 बजे उनका पूर्णिया आगमन तय है.
गुरुवार की रात्रि मुख्यमंत्री पूर्णिया में ही रात्रि विश्राम करेंगे. जबकि शुक्रवार को उनका मुख्य कार्यक्रम जिले के धमदाहा अनुमंडल अंतर्गत भवानीपुर प्रखंड के सुपौली पंचायत में होगा. जिला मुख्यालय से सुपौली तक वे हेलीकॉप्टर से ही सफर करेंगे. इसके अलावा शुक्रवार को जिला मुख्यालय में भी सीएम का तीन कार्यक्रम निर्धारित है.
शुक्रवार को पूर्णिया में सीएम का निर्धारित है चार कार्यक्रम : शुक्रवार को पूर्णिया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चार कार्यक्रम निर्धारित है. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दिन के 10:05 बजे रंगभूमि मैदान स्थित हेलीपैड से हेलीकॉप्टर के माध्यम से वे सुपौली के लिए रवाना होंगे. 10:25 बजे उनका सुपौली पहुंचना तय है. जहां वे हर घर नल का जल, हर घर शौचालय, हर घर बिजली, मुख्यमंत्री संपर्क योजना, आंगनबाड़ी केंद्र व जीविका के कार्यों की जानकारी लेंगे. पुन: 11:45 में उनका वहां से प्रस्थान होगा और रंगभूमि मैदान में दिन के 12:05 बजे आगमन होगा. इसके उपरांत वे सड़क मार्ग से शहर के पॉलिटेक्निक चौक की ओर प्रस्थान कर जायेंगे.
सीएम 12:15 बजे पॉलिटेक्निक चौक स्थित जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र का 35 मिनट तक निरीक्षण के उपरांत अतिथि गृह के लिए रवाना होंगे. वे दिन के 02:30 बजे रंगभूमि मैदान पहुंचेंगे और चेतना सभा में शामिल होंगे. शाम 04 बजे मैदान से उनका प्रस्थान पुन: अतिथि गृह के लिए होगा. 40 मिनट विश्राम के बाद वे शाम 05:00 बजे से समाहरणालय में आयोजित जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक में शामिल होंगे. बैठक संपन्न होने के बाद सीएम सड़क मार्ग से कटिहार के लिए रवाना होंगे. जहां शाम 07:45 बजे पहुंचने के उपरांत वे जिला अतिथि गृह में रात्रि विश्राम करेंगे.
चाय पर की नोटबंदी की चर्चा
पूिर्णया एयरपोर्ट पर सीएम नीतीश कुमार का किया गय स्वागत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें