पूर्णिया : भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा शनिवार को राष्ट्रीय दुग्ध दिवस, संविधान दिवस एवं मद्य निषेध दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डा राजेश कुमार ने की. प्राचार्य श्री कुमार ने दुग्ध दिवस पर चर्चा करते हुए कहा कि किसान एवं कृषि श्रमिक दोनों के लिए वर्तमान समय में अपने परिवार को स्वस्थ बनाये रखना मुश्किल हो रहा है. पशुपालन एवं दुग्ध उत्पादन का सीधा संबंध कृषि एवं किसान है.
Advertisement
कृषि कॉलेज में हुआ मद्य निषेध दिवस का आयोजन
पूर्णिया : भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा शनिवार को राष्ट्रीय दुग्ध दिवस, संविधान दिवस एवं मद्य निषेध दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डा राजेश कुमार ने की. प्राचार्य श्री कुमार ने दुग्ध दिवस पर चर्चा करते हुए कहा कि किसान एवं कृषि श्रमिक दोनों के […]
बताया कि डेयरी उद्योग को बढ़ावा देने के लिए पशुओं की महत्वपूर्ण भूमिका है और पशुओं के दुग्ध उत्पादन की क्षमता, आहार एवं चारे पर निर्भर करती है. इसलिए चारे वाली फसलों का भी अधिक उत्पादन करने की आवश्यकता है. इसके अलावा भारतीय संविधान दिवस के बाबत भी प्राचार्य श्री कुमार ने छात्र-छात्राओं को जानकारी दी. इसके अलावा मद्य निषेध दिवस पर भी प्राचार्य एवं अन्य वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये.
मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डा पंकज कुमार यादव, सुश्री शिवांगी गुप्ता, सुश्री राज नंदनी, मयंक कुमार सिन्हा, शिवराज पटेल, चंद्रभान आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये. इसके अलावा डा दिलीप कुमार, एसपी सिन्हा, डा अनिल कुमार, मणिभूषण एवं उमेश कुमार ने भी बच्चों को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान किये. इस मौके पर छात्रों में मृणाल अभिषेक, मयंक, सौरभ, शशि रंजन, प्रभात विजय, सूरज और छात्राओं में रोमा, मनीषा, शिवांगी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement