पूर्णिया: उच्चत्तर माध्यमिक शिक्षक अभ्यर्थियों ने डीएम से नगर निगम पूर्णिया और नगर पंचायत कसबा द्वारा उच्चत्तर माध्यमिक शिक्षक नियोजन एवं सेवाशर्त संशोधन नियमावली 2014 का पालन नहीं करने की शिकायत की है.
अभ्यर्थियों ने कहा है कि नगर निगम और नगर पंचायत के उच्चत्तर माध्यमिक शिक्षकों का नियोजन कैंप लगा कर 14 फरवरी को इंदिरा गांधी स्टेडियम में होना है. लेकिन पूर्णिया नगर निगम नियोजन इकाई द्वारा अधिकांश विषयों के पद को कैंप में शामिल यह कहकर नहीं किया जा रहा है कि उक्त विषयों के पद के विरुद्ध नियोजन पत्र जनवरी में निर्गत किया जा चुका है.
उन्हें योगदान के लिए तीस दिनों का समय दिया जायेगा. जबकि शिक्षा विभाग के पत्रंक 114, 24 जनवरी 2014 के अनुसार ऐसे शिक्षक अभ्यर्थियों को 28 जनवरी 14 तक योगदान कर इसका प्रमाण पत्र कैंप में उपलब्ध कराना है. अभ्यर्थी द्वारा ऐसा नहीं करने की स्थिति में उनकी नियुक्ति पत्र को रद्द मानते हुए उस रिक्ति के विरुद्ध कैंप में नियुक्ति प्रक्रिया संपन्न कराने का प्रावधान है.
लेकिन नगर निगम नियोजन इकाई और कसबा नगर पंचायत द्वारा इसका उल्लंघन किया जा रहा है. नगर निगम और नगर पंचायत के इस फैसले से दर्जनों अभ्यर्थियों को इस कैंप के लाभ से वंचित होना पड़ सकता है. अभ्यर्थियों ने डीएम मनीष कुमार वर्मा से नगर निगम और नगर पंचायत कसबा को विभागीय निर्देश के आलोक में उन रिक्तियों को भी कैंप के नियोजन में शामिल करने का आग्रह किया है.