पुलिस मुख्यालय में 17 व 22 को हुई बैठक
Advertisement
स्थानांतरित पुलिस पदाधिकारियों को 30 तक योगदान का आदेश
पुलिस मुख्यालय में 17 व 22 को हुई बैठक पूर्णिया : जिलावार पुलिस अधिकारी स्थानांतरण मामले में पुलिस मुख्यालय द्वारा सख्त कदम उठाया गया है. इस संबंध में मुख्यालय पटना में 17 एवं 22 नवंबर को छह बिंदुओं पर जिलावार समीक्षा बैठक के दौरान स्थानांतरित हुए पुलिस निरीक्षक व पुलिस अवर निरीक्षक द्वारा नये स्थानों […]
पूर्णिया : जिलावार पुलिस अधिकारी स्थानांतरण मामले में पुलिस मुख्यालय द्वारा सख्त कदम उठाया गया है. इस संबंध में मुख्यालय पटना में 17 एवं 22 नवंबर को छह बिंदुओं पर जिलावार समीक्षा बैठक के दौरान स्थानांतरित हुए पुलिस निरीक्षक व पुलिस अवर निरीक्षक द्वारा नये स्थानों पर योगदान देने में कोताही बरतने वाले पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. बैठक में पूर्णिया एवं कोसी प्रक्षेत्र के डीआइजी को पूर्णिया एवं कोसी प्रक्षेत्र में स्थानांतरण के बाद ड्यूटी पर डटे पुलिस पदाधिकारियों के नवंबर का वेतन पर रोक लगाते हुए 30 नवंबर तक योगदान देने का निर्देश दिया गया है. उक्त अवधि में स्थान परिवर्तित नहीं किये गये पुलिस पदाधिकारियों को निलंबित करने का आदेश दिया गया है.
पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआइजी एवं कोसी प्रक्षेत्र के प्रभारी डीआइजी उपेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि पूर्णिया व कोसी प्रक्षेत्र के सभी जिलों में पुलिस पदाधिकारी स्थानांतरण निर्देश के बाद ड्यूटी पर बने रहने की रिपोर्ट प्राप्त हुई थी. रिपोर्ट के आधार पर मुख्यालय ने सख्त होते हुए स्थानांतरित सभी पुलिस पदाधिकारियों को अविलंब अपने नये स्थानों पर योगदान का आदेश दिया है. इस संदर्भ में सभी पुलिस अधीक्षकों को आदेश दिया गया है कि जल्द से जल्द नये स्थानांतरित स्थलों पर संबंधित पदाधिकारियों को भेजे. जिले से प्राप्त रिपोर्ट से असंतुष्ट पुलिस मुख्यालय द्वारा 30 नवंबर तक हर हाल में योगदान का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement