23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो बाइक की टक्कर में एक की मौत, तीन घायल

केनगर/पूर्णिया : थाना क्षेत्र के गणेशपुर टिक्कर टोला के समीप कामाख्या स्थान – काझा पक्की सड़क पर रविवार की शाम दो बाइक में आमने-सामने की टक्कर हो गयी. घटना में एक चालक की मौत मौके पर ही हो गयी. जबकि अन्य दो बाइक सवार सहित दूसरा बाइक चालक घायल हो गया. मृत चालक का नाम […]

केनगर/पूर्णिया : थाना क्षेत्र के गणेशपुर टिक्कर टोला के समीप कामाख्या स्थान – काझा पक्की सड़क पर रविवार की शाम दो बाइक में आमने-सामने की टक्कर हो गयी. घटना में एक चालक की मौत मौके पर ही हो गयी. जबकि अन्य दो बाइक सवार सहित दूसरा बाइक चालक घायल हो गया. मृत चालक का नाम बहादुर पासवान (28) बताया जाता है. वह गणेशपुर गांव निवासी खंतर पासवान का पुत्र था. जानकारी अनुसार रविवार की शाम करीब चार बजे बहादुर अपनी टीवीएस स्पोर्ट्स बाइक (बीआर 11 एस/4716) से दो अन्य साथियों के साथ गणेशपुर से रहुआ गांव की ओर जा रहा था.

इसी क्रम में गणेशपुर टिक्कर टोला के समीप उसके बाइक की सीधी टक्कर कामाख्या स्थान की ओर से आ रही पैशन प्रो बाइक (बीआर 39 जे/7546) से हो गयी. घटना में बाइक चालक बहादुर गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि उसके दो साथी शंकर पासवान एवं बिमल शर्मा तथा दूसरा बाइक चालक गणेशपुर गांव निवासी चंदन पासवान को भी काफी चोटें आयी.
बताया जाता है कि चंदन स्थानीय थाना में चौकीदार के पद पर कार्यरत हैं. मौके पर पहुंचे गणेशपुर पंचायत के पूर्व मुखिया सुरेंद्र चौधरी सहित अन्य ग्रामीणों द्वारा घायलों को उपचार के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. जहां चिकित्सक ने बहादुर को मृत घोषित कर दिया. इधर थानाध्यक्ष पंकज कुमार दल-बल के साथ घटना स्थल पहुंचे तथा क्षतिग्रस्त दोनों बाइक को जब्त कर थाना लाया गया. बताया जाता है कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में ले लिया है. इधर घटना के बाद से मृतक के घर कोहराम मचा हुआ है.
थाना क्षेत्र के गणेशपुर टिक्कर टोला के समीप कामाख्या स्थान – काझा पक्की सड़क पर हुआ हादसा
दोनों बाइक जब्त कर थाना ले आयी पुिलस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें