अपहरण. पांच दिन से गायब व्यवसायी पुत्रों का अब तक सुराग नहीं
Advertisement
फतुहा में मिला था टावर लोकेशन
अपहरण. पांच दिन से गायब व्यवसायी पुत्रों का अब तक सुराग नहीं पांच दिन पूर्व अपहृत व्यवसायी पुत्रों का पुिलस अब तक सुराग नहीं लगा पायी है. पुिलस अनुसंधान कर रही है. दोनों के मोबाइल भी स्विच आॅफ आ रहे हैं. पूर्णिया : पांच दिनों से गायब गुलाबबाग के दो व्यवसायी पुत्रों का अब तक […]
पांच दिन पूर्व अपहृत व्यवसायी पुत्रों का पुिलस अब तक सुराग नहीं लगा पायी है. पुिलस अनुसंधान कर रही है. दोनों के मोबाइल भी स्विच आॅफ आ रहे हैं.
पूर्णिया : पांच दिनों से गायब गुलाबबाग के दो व्यवसायी पुत्रों का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. दोनों के मोबाइल स्विच ऑफ बताये जा रहे हैं. जबकि अनुसंधान में जुटी पुलिस का मानना है कि दोनों लड़कों के पास एक-एक अन्य मोबाइल भी है. सनद रहे कि गुलाबबाग लोहा पट्टी के वीरेंद्र मल्लिक का पुत्र अनीश एवं शनि मंदिर के देवेंद्र कुमार सिंह का पुत्र किशन उर्फ विश्वजीत सिंह 10 नवंबर से गायब है. दोनों घर से कोचिंग जाने की बात कह कर निकले थे. लेकिन शाम तक घर वापस नहीं लौटने पर खोजबीन शुरू की गयी. दोनों गायब पुत्र के पिता द्वारा सदर थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया है. गायब दोनों लड़के पूर्णिया सिटी के राजा पृथ्वी चंद्र हाइस्कूल में 10 वीं का छात्र है.
अनीश के पिता ने बताया कि किशन गुरुवार की सुबह करीब 09 बजे अनीश से मिलने आया था. उसके पीठ पर काले रंग का बैग भी था. इसके बाद अनीश घर से यह कह कर निकला कि कोचिंग के लिए जा रहे हैं. लेकिन देर संध्या तक घर वापस नहीं लौटने पर उसकी खोजबीन शुरू की गयी. 12 नवंबर की शाम 07:50 बजे अनीश ने पड़ोस के लाल मोहम्मद के पोता सलीम, जो उसका मित्र है, के मोबाइल नंबर 7464071201 पर फोन किया और बताया कि वह ठीक है और चिंता की कोई बात नहीं है.
पुलिस को उक्त नंबर की सूचना दी गयी. अनुसंधान के आधार पर उक्त नंबर का टावर लोकेशन फतुहा बताया गया. उन्होंने बताया कि वे आनन-फानन में फतुहा के लिए रात में ही रवाना हो गये. उक्त नंबर के मोबाइल का स्वीच ऑफ बताये जाने के उपरांत वे फतुहा से पटना रेलवे जंकशन, चिड़िया घर और गांधी मैदान जाकर खोजबीन की, परंतु अनीश और किशन नहीं मिले. पिता ने अनीश के स्वभाव के बारे में बताया कि उसे किसी प्रकार की गलत आदत नहीं है. जबकि किशन के बारे में उन्होंने स्पष्ट रूप से बताया कि वह नशे का आदी है और बराबर डेनड्राइड जैसे नशा का सेवन करता है. इधर थानाध्यक्ष प्रशांत भारद्वाज ने बताया कि गायब लड़कों के दोनों मोबाइल का स्विच ऑफ है, लेकिन दोनों के पास एक-एक अन्य मोबाइल भी है. तकनीकी शाखा की मदद से दोनों की गतिविधि का पता लगाया जा रहा है. शीघ्र ही दोनों की बरामदगी कर ली जायेगी.
10 नवंबर की सुबह नौ बजे से गायब हैं दोनों
कोचिंग जाने के बहाने घर से निकले थे दोनों बच्चे
स्विच ऑफ हैं दोनों के मोबाइल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement