पूर्णिया : मुंबई से फोन कर अपने को बैंक अधिकारी बता कर एटीएम नंबर की मांग यह कह कर किया गया कि शीघ्र बताये नहीं तो एकाउंट का रुपया ब्लॉक हो जायेगा. तथाकथित अधिकारी की बातों में आकर एटीएम नंबर बताया गया और 06 बार में 31 हजार 649 रुपये की एकाउंट से ऑनलाइन मार्केटिंग कर ली गयी. पीड़ित मधुबनी टीओपी क्षेत्र के अड़गड़ा चौक निवासी शर्मानंद सिंह ने रुपये निकासी के मोबाइल पर लगातार प्राप्त मैसेज से भौंचक रह गये.
बताया कि उनका मधुबनी स्थित एसबीआइ शाखा में बैंक एकाउंट है. मोबाइल नंबर 08404972725 से एटीएम नंबर मांगा गया था. इतना ही नहीं जब नंबर बता दिया गया तो मोबाइल पर एक मैसेज आया, जिसे पुन: उक्त नंबर से फोन कर मांगा गया. उन्होंने बताया कि वे घर से अपना मोबाइल छोड़ कर दुकान में थे. उनके पुत्र द्वारा नासमझी में पूछे गये एटीएम नंबर बता दिया गया. मामले को लेकर पीड़ित ने बैंक शाखा में तहकीकात की, जहां प्राथमिकी दर्ज कराने का आवेदन मधुबनी टीओपी में दिया गया तो प्रभारी थानाध्यक्ष द्वारा यह कह कर प्राथमिकी दर्ज करने से मना कर दिया गया कि ऐसी स्थिति में प्राथमिकी नहीं हो सकती है.
इधर सदर एसडीपीओ राजकुमार साह ने भी बताया कि मोबाइल से बैंक में जमा रुपये की ठगी मामले के दर्जनों आवेदन थानों में लंबित है. ऐसे अनुसंधान में विभागीय परेशानी हो रही है.