पूर्णिया : नकली खाद के कारोबार की नगरी गुलाबबाग में 25 बोरी नकली खाद के साथ सरगना समेत चार लोगों को हिरासत में लिया गया है. सरगना के रूप में हंसदा निवासी राजू राय की पहचान हुई है. गुप्त सूचना के आधार पर की गयी छापेमारी में पिक अप वैन (बीआर 11 जीए-3823) समेत 22 बोरा डीएपी और तीन बोरा नवरत्ना खाद बरामद की गयी है.
शुक्रवार को सदर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी ने बताया कि राजू राय गुणवत्ताविहीन खाद खरीद कर उसे नामी-गिरामी कंपनी के बोरे में पैक कर बाजार में बेचा करता था. राजू राय का आपराधिक इतिहास रहा है और पूर्व में भी इस प्रकार के मामले में जेल जा चुका है. अन्य गिरफ्तार लोगों में डगरूआ थाना के चापी निवासी मो रागीब, हंसदा निवासी राहुल राय और पंकल पोद्दार शामिल है.