21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 बोरी नकली खाद के साथ सरगना समेत चार गिरफ्तार

पूर्णिया : नकली खाद के कारोबार की नगरी गुलाबबाग में 25 बोरी नकली खाद के साथ सरगना समेत चार लोगों को हिरासत में लिया गया है. सरगना के रूप में हंसदा निवासी राजू राय की पहचान हुई है. गुप्त सूचना के आधार पर की गयी छापेमारी में पिक अप वैन (बीआर 11 जीए-3823) समेत 22 […]

पूर्णिया : नकली खाद के कारोबार की नगरी गुलाबबाग में 25 बोरी नकली खाद के साथ सरगना समेत चार लोगों को हिरासत में लिया गया है. सरगना के रूप में हंसदा निवासी राजू राय की पहचान हुई है. गुप्त सूचना के आधार पर की गयी छापेमारी में पिक अप वैन (बीआर 11 जीए-3823) समेत 22 बोरा डीएपी और तीन बोरा नवरत्ना खाद बरामद की गयी है.

शुक्रवार को सदर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी ने बताया कि राजू राय गुणवत्ताविहीन खाद खरीद कर उसे नामी-गिरामी कंपनी के बोरे में पैक कर बाजार में बेचा करता था. राजू राय का आपराधिक इतिहास रहा है और पूर्व में भी इस प्रकार के मामले में जेल जा चुका है. अन्य गिरफ्तार लोगों में डगरूआ थाना के चापी निवासी मो रागीब, हंसदा निवासी राहुल राय और पंकल पोद्दार शामिल है.

एसपी श्री तिवारी ने बताया कि प्रखंड कृषि पदाधिकारी युगल प्रसाद मेहता के बयान पर सदर थाना कांड संख्या 428/16 दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि हंसदा रोड में नकली खाद बना कर बिक्री किया जा रहा है.
सदर पुलिस ने प्रखंड कृषि पदाधिकारी के साथ सूचना के आधार पर जब छापेमारी की तो उक्त रोड में एक पिक अप वैन में चार लोगों को बैठा हुआ पाया गया. वाहन की जांच की गयी तो उसमें 25 बोरा खाद मिला, जो जांचोपरांत नकली साबित हुआ. सभी बोरे में 50 किलो खाद भरा हुआ था. पूछताछ में इन लोगों ने स्वीकार किया है कि वे लोग नकली खाद के कारोबार से जुड़े हुए हैं. छापेमारी दल में सदर थानाध्यक्ष प्रशांत भारद्वाज के अलावा पुअनि अरुण गोस्वामी, सअनि टीएन सिंह आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें