महापर्व. छठ के कर्णप्रिय गीतों से गूंजायमान हुआ सारा वातावरण, व्रतियों में भारी उत्साह
Advertisement
नहाय-खाय के साथ आज छठ की शुरुआत
महापर्व. छठ के कर्णप्रिय गीतों से गूंजायमान हुआ सारा वातावरण, व्रतियों में भारी उत्साह बाजार में कद्दू की खरीदारी करने पहुंचे लोग व छठ घाट पर मौजूद वार्ड पार्षदों की टीम. शुक्रवार को कद्दू भात के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व की शुरूआत हो जायेगी. कांचहि बांस के बहंगिया… बहंगी लचकत जाय… हे दीनानाथ दर्शन […]
बाजार में कद्दू की खरीदारी करने पहुंचे लोग व छठ घाट पर मौजूद वार्ड पार्षदों की टीम.
शुक्रवार को कद्दू भात के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व की शुरूआत हो जायेगी. कांचहि बांस के बहंगिया… बहंगी लचकत जाय… हे दीनानाथ दर्शन दीही न आपन… जैसे गीतों से समग्र वातावरण गूंजने लगा है. छठ व्रतियों में पर्व को लेकर भारी उत्साह है.
पूर्णिया : गुरुवार को हजारों छठ व्रतियों की भीड़ सौरा नदी तट पर उमड़ी. सभी ने नदी स्नान किया और नदी का पूजन किया. शुक्रवार को कद्दू भात के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व की शुरूआत हो जायेगी. कांचहि बांस के बहंगिया… बहंगी लचकत जाय… हे दीनानाथ दर्शन दीही न आपन… जैसे गीतों से समग्र वातावरण गूंजने लगा है. शुक्रवार को व्रती नियमानुसार स्नान-ध्यान कर शुद्ध आहार ग्रहण करेंगे. कद्दू की सब्जी, चने की दाल, आवले की चटनी, लौकी का बजका आदि ग्रहण करने के बाद उपवास का पर्व प्रारंभ होगा.
शनिवार को व्रती दिन भर उपवास के उपरांत खरना के दौरान गुड़ मिश्रित खीर तथा रोटी का प्रसाद ग्रहण करने के उपरांत संपूर्ण नियम और निष्ठा के साथ 36 घंटे का उपवास आरंभ करेंगी. रविवार को अस्ताचल सूर्य को अर्घ के बाद सोमवार को उगते सूर्य को सूप अर्पित किया जायेगा.
सौरा नदी पर उमड़ी व्रतियों की भीड़. कद्दू भात से पहले गुरुवार को सौरा नदी तट पर हजारों छठ व्रतियों की भीड़ उमड़ पड़ी. स्नान के बाद व्रतियों ने पूजा-अर्चना की और आसपास के घरों और मंदिरों तथा नाते-रिश्तेदारों के यहां पड़ाव डाल दिया. दरअसल ये छठ व्रती शुक्रवार को नदी स्नान और नदी पूजन के बाद छठ व्रत प्रारंभ करेंगी. गुरुवार को सिटी-कसबा मार्ग पर सौरा नदी के पास पूरे दिन सड़क जाम की स्थिति बनी रही देर रात तक छठ व्रतियों के आने का सिलसिला जारी रहा.
बाजारों में भी उमड़ी भीड़, कद्दू संग सूप भी बिका. बाजारों में कद्दू का तेवर तल्ख था अमूमन 15 रुपये तक बिकने वाला कद्दू गुरुवार को 40 रुपये से लेकर 50 रूपये तक बिका. वैसे तो बाजार में पहुंचे लोग गन्ना, गागल, दौरा, सूप इत्यादि की भी खरीदारी कर रहे थे, लेकिन कद्दू खरीदना सबों के लिए अनिवार्य था. वजह यह थी कि शुक्रवार को महापर्व का शुभारंभ कद्दू-भात के साथ होना है. अलबत्ता कद्दू की कीमतें आसमान छूती रही.
घाटों की सफाई हुई तेज. छठ घाटों की सफाई, बैरिकेटिंग और स्वच्छता को लेकर नगर निगम अपनी मुहिम में जुटा हुआ है. सफाई व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर डीएम और एसपी सहित जिला प्रशासन का पूरा अमला लगातार घाटों का निरीक्षण कर रहा है. शहर के लगभग सभी छठ घाटों की सफाई कर ली गयी है. वहीं अब उसे सजाने- संवारने की कवायद जारी है. नगर निगम के महिला वार्ड पार्षदों की एक टीम वार्ड पार्षद सरिता राय के नेतृत्व में छठ घाटों के मुआयना में जुट गया है.
इस टीम में पार्षद रेणु कुमारी, लीला देवी, रिंकु देवी, रेखा देवी आदि शामिल हैं. घाटों के निरीक्षण के दौरान महिला वार्ड पार्षदों ने जिला प्रशासन एवं नगर विधायक को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि निगम द्वारा किया गया कार्य कम दिखता है लेकिन छठ घाटों पर छठ व्रती महिलाओं के स्नान के बाद उनके कपड़े बदलने के लिए कहीं भी कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. यह जिला प्रशासन की जवाबदेही बनती है कि सभी छठ घाटों पर अस्थायी चेंजिंग कॉटेज बनवाये ताकि छठ व्रती महिलाओं को कपड़े बदलने में सुविधा हो.
एसडीएम ने किया छठ घाटों का निरीक्षण : जानकीनगर. अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार ने गुरुवार को थाना क्षेत्र स्थित विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार को विधि-व्यवस्था के बाबत कई आवश्यक निर्देश दिया. कहा कि तमाम छठ घाटों पर पर्व के दौरान विशेष चौकसी बरती जायेगी. उन्होंने आयोजन समिति से घाटों की साफ-सफाई तथा रोशनी हेतु कृत्रिम प्रकाशों की सजावट के दौरान घाटों से गुजरने वाली बिजली तारों का खास ख्याल रखने की अपील की.
वही वैसे आयोजन स्थल पर जहां पानी की अधिकता होती है, वहां बैरिकेटिंग की व्यवस्था कर सावधानी संबंधी सूचना प्रदर्शित करने को कहा गया. कहा कि अस्ताचल एवं सूर्योदय के समय जब भगवान भास्कर को अर्घ्य के समय से आधे घंटे पूर्व ही संबंधित मुख्य सड़क पर भारी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध होगा. इससे श्रद्धालुओं को काफी सहुलियत होगी. एसडीएम ने कॉलेज पोखर, खूंट पोखर तथा रामनगर फरसाही मोड़ स्थित छठ पूजा स्थल का निरीक्षण किया. मौके पर संबंधित घाटों के आयोजन समिति सदस्य उपस्थित थे.
छठ को लेकर बढ़ी चहल-पहल : कसबा. लोक आस्था के पर्व छठ को लेकर विभिन्न घाटों की साफ-सफाई का कार्य आरंभ कर दिया गया है, जबकि सूर्योपासना के इस महापर्व को लेकर मुहल्ला स्तर पर भी लोगों द्वारा छठ घाट का निर्माण किया जा रहा है. छठ को लेकर अनुमंडल प्रशासन एवं प्रखंड प्रशासन के निर्देश पर नगर पंचायत कसबा एवं प्रखंड के 13 पंचायतों के विभिन्न छठ घाट,
जिसमें महावीर चौक कोसी घाट, न्यू मार्केट पोखर, मल्हरिया कोसी घाट आदि में साफ-सफाई कराया जा रहा है. इसके अलावा अन्य घाटों पर भी बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने की कवायद शुरू कर दी गयी है. इसके अलावा अधिकारियों द्वारा नियमित तौर पर छठ घाटों का जायजा लिया जा रहा है. पर्व को लेकर बाजार में भी चहल-पहल बढ़ गयी है. जिसके कारण जाम की समस्या भी उत्पन्न होने लगी है.
छठ पूजा को लेकर हुई शांति समिति की बैठक : धमदाहा. अनुमंडल पदाधिकारी पवन कुमार मंडल की अध्यक्षता में गुरुवार को अनुमंडल सभा कक्ष में छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में श्री मंडल ने कहा की वैसे सभी जगहों पर गोताखोर की तैनाती की जायेगी, जहां गहरे पानी वाले घाट हैं. इसके साथ ही वहां पर बेरिकेटिंग भी की जायेगी.
साथ ही लाउडस्पीकर लगाकर लोगों को सावधान करने की भी व्यवस्था की जायेगी. उन्होंने छठ पूजा समिति से सभी घाटों पर बिजली की व्यवस्था करने करने का निर्देश दिया. उन्होंने बैठक में मौजूद अधिकारियों को छठ घाट की साफ-सफाई के भी निर्देश दिये. सभी डॉक्टरों की टीम को अपने-अपने निर्धारित जगहों पर तैनात रहने का निर्देश दिया गया. इस बैठक में अनुमंडल के सभी मनरेगा पीओ एवं सभी डॉक्टर व अस्पताल के प्रभारी मौजूद थे.
24 घंटे तीन पालियों में कार्यरत रहेगा.
नियंत्रण कक्ष में दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement