पूर्णिया : मरंगा पुलिस व चाइल्ड लाइन के सदस्यों की संयुक्त छापेमारी में हरदा बाजार के होटल से चार बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया. मुक्त बच्चों में कटिहार जिले के फलका थाना के समेली के कमलेश्वरी सहनी का पुत्र कुंदन कुमार, मरंगा थाना के गंगेली के सुखदेव ऋषि का पुत्र बादल कुमार(12), कटिहार जिले के कोढ़ा के देव नारायण साह का पुत्र मुन्ना कुमार (13) एवं मीता राम दास का पुत्र मनोज कुमार (12) शामिल है.
श्रम विभाग द्वारा दो होटल मालिकों के विरुद्ध बाल श्रम अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर 20-20 हजार का जुर्माना किया गया है. मुक्त बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां बच्चों को तत्काल बालगृह में रखने का निर्देश दिया गया. छापेमारी में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी महेंद्र मंडल, परितोष कुमार, मनोहर कुमार, मनोज सिंह, शहजादा हसन, मयुरेश कुमार, मिथिलेश कुमार आदि शामिल थे.