10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिकायतों का करें निवारण

डीएम ने सभी एसडीओ, बीडीओ व सीओ को नियमित रूप से आरटीपीएस काउंटर का निरीक्षण करने का दिया निर्देश. पूर्णिया : जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में गुरुवार को कार्यालय वेश्म में लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, आरटीपीएस एवं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई. बैठक में अधिकारियों ने बताया कि लोक शिकायत निवारण अधिकार […]

डीएम ने सभी एसडीओ, बीडीओ व सीओ को नियमित रूप से आरटीपीएस काउंटर का निरीक्षण करने का दिया निर्देश.

पूर्णिया : जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में गुरुवार को कार्यालय वेश्म में लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, आरटीपीएस एवं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई. बैठक में अधिकारियों ने बताया कि लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत अवतक प्राप्त शिकायतो में से 62 प्रतिशत का निवारण निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत किया जा चुका है. शेष आवेदन निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत सुनवाई की प्रक्रिया में है.
डीएम श्री पाल ने सभी लोक शिकायत निवारण पदाधिकारियों को शिकायतों के निष्पादन की जगह निवारण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. आरटीपीएस की समीक्षा के क्रम में एक्सपायर आवेदनों पर स्वत: संज्ञान लेकर अपील की कार्रवाई कर दोषी पदाधिकारियों के विरूद्ध दंड अधिरोपित करने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी एवं भूमि सुधार उप समाहर्ता को दिया गया. अधिरोपित दंड की राशि की वसूली संबंधित पदाधिकारी के वेतन से सुनिश्चित करने को कहा गया.
डीएम श्री पाल ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को नियमित रूप से आरटीपीएस काउन्टर का निरीक्षण करने का निर्देश दिया. सभी हल्का कर्मचारी को सप्ताह मे कम से कम एक दिन अनिवार्य रूप से पूरा दिन सम्बधित हल्का में उपस्थित रहने को कहा गया. वहीं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में क्रम में सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि पूर्ण टीकाकरण के तहत वार्षिक लक्ष्य के विरूद्ध 51 प्रतिशत,
संस्थागत प्रसव में 33 प्रतिशत तथा परिवार नियोजन के तहत 9 प्रतिशत की उपलब्धि हासिल हुई है. डीएम ने आशा के मानदेय तथा जननी बाल सुरक्षा योजना के तहत बकाया अनुदान राशि का भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. एंबुलेंस चालकों की हड़ताल को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने सिविल सर्जन को अविलंब वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें