जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में एक बार फिर उर्दू व बांग्ला शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी. शिक्षा विभाग के सचिव जितेंद्र श्रीवास्तव ने इस बाबत निर्देश जारी किया है. इसके बाद जिले के विभागीय अधिकारी तैयारी में जुट गये हैं.
Advertisement
बहाल होंगे उर्दू व बांग्ला शिक्षक अच्छी खबर. प्रारंभिक विद्यालयों के बहुरेंगे दिन, सुधरेगी पढ़ाई
जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में एक बार फिर उर्दू व बांग्ला शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी. शिक्षा विभाग के सचिव जितेंद्र श्रीवास्तव ने इस बाबत निर्देश जारी किया है. इसके बाद जिले के विभागीय अधिकारी तैयारी में जुट गये हैं. पूर्णिया : शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश के तहत 14 से 18 नवंबर […]
पूर्णिया : शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश के तहत 14 से 18 नवंबर के बीच शिक्षकों का नियोजन किया जायेगा. 14 नवंबर को जिले के सभी नगर निकाय नियोजन इकाई द्वारा नियोजन प्रक्रिया पूरी की जायेगी. वही 16 नवंबर को प्रखंड नियोजन इकाई नियोनज प्रक्रिया पूरी करेंगे. 18 नवंबर को प्रखंड स्तर पर संबंधित प्रखंडाधीन सभी पंचायत नियोजन इकाइयों में उपलब्ध कोटिवार रिक्तियों के विरुद्ध नियोजन प्रक्रिया संपन्न होगी, जबकि जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय स्तर पर पंचायत एवं प्रखंड स्तर से पूर्व में प्राप्त व अनुमोदन के लिए लंबित मेधा सूची का अनुमोदन 28 अक्तूबर तक ही करने का निर्देश दिया गया है.
जिनका नहीं हुआ है नियोजन, हो सकते हैं शामिल : प्रत्येक नियोजन इकाई द्वारा अनुमोदित एवं सार्वजनिक मेधा सूची अंतर्गत वैसे सभी अभ्यर्थी जिन्हें पूर्व में नियोजन का अवसर नहीं दिया गया था, उनको नियोजन पत्र वितरण के लिए आयोजित इस शिविर में अवसर दिया जायेगा. इन अभ्यर्थियों की सूची नियोजन इकाई द्वारा शिविर के निर्धारित तिथि से कम से कम तीन दिन पूर्व सूचना पट्ट पर सार्वजनिक की जायेगी. कार्यालय में प्रधान सहायक का प्रमाण व समययुक्त फोटो इस कार्य के लिए आवश्यक बताया गया है.
अनुपस्थित रहे सदस्य सचिव तो होगी कार्रवाई : नियोजन शिविर के संपन्न होते ही अभ्यर्थियों के उपस्थिति पंजी को नियोजन इकाई द्वारा तत्काल बंद कर दिया जायेगा. जिसका अवलोकन डीइओ अथवा उनके द्वारा प्राधिकृत अधिकारी करेंगे. शिविर सुबह 10:30 बजे से 4:30 बजे के बीच आयोजित होगा. नगर निगम, नगर पंचायत व प्रखंड नियोजन इकाई का शिविर जिला स्तर तथा पंचायत नियोजन इकाई का शिविर प्रखंड मुख्यालय स्तर पर आयोजित होगा. डीइओ को जिलाधिकारी से विमर्श कर जिला स्तर पर कैंप के लिए स्थान निर्धारित करने व इसकी सूचना नियोजन इकाई को देने का दायित्व सौंपा गया है.
इसके अलावा सूचना संबंधी बिंदुओं का दायित्व भी डीइओ को ही दिया गया है. अभ्यर्थियों को सम्यक सूचना संप्रेषण हेतु शिविर स्थल पर केंद्रीयकृत सूचना केंद्र का गठन किया जाना है. वहीं जिलाधिकारी को प्रखंड व जिला स्तर पर आयोजित होने वाले शिविर के बाबत नियोजन इकाई के सदस्यों के साथ बैठक का निर्देश दिया गया है. कहा गया है कि औपचारिक सूचना के बावजूद अनुपस्थित रहने पर संबंधित मुखिया, प्रमुख, मुख्य पार्षद, सभापति व महापौर को शून्य मान कर नियोजन कार्रवाई पूर्ण किया जायेगा. वहीं सदस्य सचिव के अनुपस्थित रहने पर उनके विरूद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.
हाथों-हाथ वितरित किया जायेगा नियोजन पत्र : नियोजन शिविर में अभ्यर्थियों को हाथों-हाथ नियोजन पत्र उपलब्ध कराने का निर्देश विभाग द्वारा दिया गया है. वही विशेष परिस्थिति में तीन दिनों के अंदर नियोजन पत्र निर्गत कर हाथों-हाथ अथवा निबंधित डाक के माध्यम से संप्रेषित करने को कहा गया है. ऐसा नहीं करने पर संबंधित नियोजन इकाई के विरुद्ध भी कार्रवाई का प्रावधान किया गया है.
16 बिंदुओं पर दिया गया है निर्देश
नियोजन को लेकर विभाग द्वारा कुल 16 बिंदुओं पर दिशा निर्देश जारी किया गया है. इसमें मेधा सूची, कोटिवार एवं विषयवार रिक्ति की सूचना तथा शिविर स्थल की सूचना नियोजन इकाई वार जिला के एनआईसी की वेबसाइट पर अपलोड कराने का निर्देश दिया गया है. इसमें कहा गया है कि किसी पद को छोड़कर शिक्षक द्वारा दूसरे नियोजन इकाई में योगदान करने पर रिक्त पद को उसी कोटि का माना जायेगा जिस कोटि के अभ्यर्थी ने पद छोड़ा है. अभ्यर्थियों को शैक्षणिक प्रमाणपत्र के साथ ही टीइटी उत्तीर्णता संबंधी प्रमाणपत्र लेकर भी शिविर में उपस्थित होने को कहा गया है.
नियोजन पत्र देने के क्रम में टीइटी का यह मूल प्रमाणपत्र संबंधित नियोजन इकाई द्वारा जमा कर लिया जायेगा ताकि दूसरे अभ्यर्थियों को भी नियोजन में मौका मिल सके. इसके अलावा इसमें वैसे नियोजन इकाई को भी शिविर में शामिल होने को कहा गया है जहां नियोजन हेतु पूर्व में नियोजन पत्र निर्गत नहीं हो सका था. वहीं अभ्यर्थियों को भी इच्छानुसार पूर्व से ही नियोजन इकाई चिह्नित कर लेने की सलाह दी गयी है. शिविर के दिन सुबह 10:30 बजे उन्हें उपस्थित होने को कहा गया है. अभ्यर्थियों की पुकार वरीयता के अनुसार होगी, पुकारा तीन बार किया जायेगा. इस दौरान उपस्थित नहीं होने पर संबंधित अभ्यर्थियों को दोबारा अवसर नहीं मिलेगा.
खास बातें
प्रखंड व जिला स्तर पर डीएम की ओर से नियोजन पत्र वितरण प्रक्रिया का अनुश्रवण व पर्यवेक्षण कराये जाने की करायी जायेगी व्यवस्था
अपर जिला दंडाधिकारी या डीडीसी की प्रतिनियुक्ति जिला स्तर तथा प्रखंड के लिए चिह्नित प्रभारी पदाधिकारी सह एसडीसी शिविर का अनुश्रवण व पर्यवेक्षण करेंगे
अभ्यर्थियों को िनयोजन पत्र िमला या नहीं सुिनश्चित करायेंगे अिधकारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement