पूिर्णया में समरसता संत समागम में उमड़े संत
Advertisement
अध्यात्म की ज्वाला जगायें संत : मुरारी
पूिर्णया में समरसता संत समागम में उमड़े संत समरसता संत समागन का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते अतिथि. तीन दिनों तक होगी धर्म और अध्यात्म पर चर्चा पूर्णिया : रजनी चौक स्थित रामजानकी ठाकुरबाड़ी में भारतीय संत सभा के तत्वावधान में और धर्म जागरण समन्वय उत्तर बिहार के सौजन्य से गुरुवार को तीन दिवसीय समरसता […]
समरसता संत समागन का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते अतिथि.
तीन दिनों तक होगी धर्म और अध्यात्म पर चर्चा
पूर्णिया : रजनी चौक स्थित रामजानकी ठाकुरबाड़ी में भारतीय संत सभा के तत्वावधान में और धर्म जागरण समन्वय उत्तर बिहार के सौजन्य से गुरुवार को तीन दिवसीय समरसता संत समागम का आगाज हुआ. कार्यक्रम के पहले दिन उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता महामंडलेश्वर प्रेमदास जी महाराज ने की. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद गोपाल नारायण सिंह, संत राम नारायण दास जी महाराज आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच दीप प्रज्वलन का कार्य पूरा हुआ. इसके बाद अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में कोसी और सीमांचल के संत समेत नेपाल से भी संतगण पधारे थे. संत समागम शनिवार तक जारी रहेगा, जहां धर्म और अध्यात्म पर चर्चा होगी.
केवल मोक्ष की बात न करें संत
स्वागत भाषण करते हुए रामजानकी ठाकुरबाड़ी के महंत मुरारी दास जी महाराज ने कहा कि संत केवल मोक्ष की बात नहीं करें, बल्कि उठें, जागें और लोगों के बीच अध्यात्म की ज्वाला जगायें.
अध्यात्म की ज्वाला…
जाति-पाति से हट कर दलितों और शोषितों के बीच जाकर समरस समाज का निर्माण करें, तब जाकर भारत की सभ्यता और संस्कृति सुरक्षित रहेगी. वहीं धर्म जागरण समन्वय के क्षेत्र प्रमुख सुबेदार जी ने पूर्णिया को चिंतन की धरती बताते हुए कहा कि यह क्षीर सागर की धरती है और यहां समुद्र मंथन हुआ था.
उन्होंने कहा कि चिंता की बात यह है कि वैदिक संस्कृति को नष्ट करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है. जबकि धर्म को बचाने की जरूरत है और यह कार्य संत ही कर सकते हैं. उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि भारत संविधान से चलेगा, जिन्हें भारतीय संविधान में आस्था नहीं है, वे वहां चले जायें, जहां वे खुद को बेहतर महसूस करते हैं.
इस मौके पर विधायक कृष्ण कुमार ऋषि, विजय खेमका, तारकेश्वर प्रसाद, पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना, आनंदी यादव, विभाष चंद्र चौधरी, विधान पार्षद अशोक अग्रवाल, जिला भाजपा अध्यक्ष प्रफुल्ल रंजन वर्मा, कार्यक्रम के संयोजक राजीव कुमार, सह संयोजक किशोर जायसवाल, परितोष भारती, चंदन सिंह आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement