9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंप्यूटर शिक्षा की हालत ठीक नहीं

उदासीनता शिक्षक नहीं, विद्यालयों में बेकार पड़े हैं उपस्कर पूर्णिया : एक ओर विभाग सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को तकनीकी रूप से सबल करने का दावा कर रही है. छात्रों के कैरियर काउंसेलिंग के लिए भी शिक्षकों को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है. ये प्रशिक्षित शिक्षक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को बेहतर कैरियर […]

उदासीनता शिक्षक नहीं, विद्यालयों में बेकार पड़े हैं उपस्कर

पूर्णिया : एक ओर विभाग सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को तकनीकी रूप से सबल करने का दावा कर रही है. छात्रों के कैरियर काउंसेलिंग के लिए भी शिक्षकों को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है. ये प्रशिक्षित शिक्षक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को बेहतर कैरियर व विभिन्न संभावनाओं के मद्देनजर तैयार करेंगे. लेकिन कंप्यूटर शिक्षा के मामले में जिले के सरकारी विद्यालयों का बुरा हाल है. जाहिर है तकनीक के इस युग में बिना कंप्यूटर शिक्षा के छात्रों के लिए यह प्रशिक्षण भी बेकार साबित होगा. क्योंकि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में बिना कंप्यूटर ज्ञान के बेहतर नौकरी पाना आसान नहीं रह गया है. लेकिन कंप्यूटर शिक्षा का आलम यह है कि सरकारी विद्यालयों में न तो कंप्यूटर हैं और न ही शिक्षक.
पांच स्कूलों में ही कंप्यूटर शिक्षक : जिले में 59 माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय उपलब्ध हैं. लेकिन महज 12 उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कंप्यूटर शिक्षक का पद सृजित है. इसमें उर्स लाइन कॉन्वेंट हिंदी मीडियम भी शामिल है. इन विद्यालयों में पद का सृजन इसलिए हो चुका है कि यहां वर्ष 2008 से 2011 तक बेल्ट्रॉन द्वारा तीन वर्षीय कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण दिया जा चुका है. लेकिन हैरत की बात यह है कि इन विद्यालयों में भी शिक्षकों के पद रिक्त हैं. महज 05 विद्यालयों में कंप्यूटर शिक्षक की नियुक्ति की गयी है. जबकि शेष 07 विद्यालयों में शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया जारी है.
12 विद्यालयों में जंक खा रहे हैं कंप्यूटर : 12 उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 2008 से 2011 तक बेल्ट्रॉन द्वारा कंप्यूटर शिक्षण संस्थान निट से कंप्यूटर का तीन वर्षीय प्रशिक्षण दिया गया था. इन विद्यालयों में कंप्यूटर भी उपलब्ध कराये गये. प्रत्येक विद्यालय को नीट द्वारा 11 कंप्यूटर सेट उपलब्ध कराया गया. लेकिन फिलहाल आलम यह है कि सभी कंप्यूटर जंक खा रहे हैं. बताया जाता है कि कंप्यूटर खराब रहने के कारण जिन पांच विद्यालयों में शिक्षक उपलब्ध हैं. वहां भी पढ़ाई संभव नहीं हो रही है.
20 विद्यालयों में जारी है प्रशिक्षण
कंप्यूटर शिक्षा के मद्देनजर आइसीटी योजना के तहत फिलहाल जिले के 20 उच्च विद्यालयों में कंप्यूटर का प्रशिक्षण जारी है. आइएलएनएफएस कंपनी द्वारा यह प्रशिक्षण विद्यालयों में दिया जा रहा है. इसके लिए भी विद्यालयों में 11 कंप्यूटर सेट उपलब्ध कराया गया है. बताया गया कि यह प्रशिक्षण वर्ष 2012 से आरंभ हुआ है और 2017 में संपन्न होगा. इसके उपरांत इन विद्यालयों में भी कंप्यूटर शिक्षक के पद सृजित होंगे. इस पंच वर्षिय कार्यक्रम के तहत फिलहाल जिन विद्यालयों में प्रशिक्षण चल रहा है, वहां इन कंप्यूटर सेटों को भी कंपनी द्वारा विद्यालय को सुपूर्द कर दिया जायेगा. जिसके बाद बच्चे इन कंप्यूटर से प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे.
कंप्यूटर शिक्षक के सृजित व रिक्त पद के लिए नियुक्ति प्रक्रिया जारी है. वही खराब कंप्यूटर की मरम्मती को लेकर कोई फंड उपलब्ध नहीं है. बावजूद इस दिशा में पहल की जायेगी.
कुंदन कुमार, माध्यमिक शिक्षा डीपीओ, पूर्णिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें