Advertisement
किशनपुर दियरा से हुई पिंटू की बरामदगी
बार-बार िपंटू के मोबाइल से ही अपहर्ता परिजनों से रुपयों की मांग कर रहे थे. पुिलस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर िपंटू को ढूंढ़ िनकाला. जानकीनगर : थाना क्षेत्र की रूपौली उत्तर पंचायत स्थित बेलतरी निवासी पंकज कुमार रवि उर्फ पिंटू यादव को पुलिस टीम ने सकुशल शुक्रवार की अहले सुबह बरामद कर लिया. […]
बार-बार िपंटू के मोबाइल से ही अपहर्ता परिजनों से रुपयों की मांग कर रहे थे. पुिलस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर िपंटू को ढूंढ़ िनकाला.
जानकीनगर : थाना क्षेत्र की रूपौली उत्तर पंचायत स्थित बेलतरी निवासी पंकज कुमार रवि उर्फ पिंटू यादव को पुलिस टीम ने सकुशल शुक्रवार की अहले सुबह बरामद कर लिया. यह सफलता एसडीपीओ कुंदन कुमार के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने हासिल किया है. अपह्त पिंटू के साथ अपहर्ता दल के एक सदस्य मिट्ठु यादव को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिये पुलिस ने यह सफलता हासिल की है. पिंटू की कुशल बरामदगी के बाद परिजनों में हर्ष व्याप्त है और पुलिस टीम के प्रति आभार व्यक्त किया है.
08 अक्तूबर को हुआ था अपहरण
बेलतरी निवासी पंकज कुमार रवि उर्फ पिंटू यादव का अपहरण 08 अक्तूबर की रात करीब 08:30 बजे उस वक्त हो गया था, जब अपने ममेरे भाई विपिन कुमार के साथ एक भोज में शामिल होने सहुरिया जा रहा था. जहां पहुंचने से पहले ही रास्ते में सहुड़िया निवासी गोपाल यादव के घर के पास अनायास अग्नेयास्त्र के बल पर जानकीनगर कारी मंडल टोला निवासी दिवाकर यादव, मिट्ठू कुमार एवं भाष्कर कुमार ने पिंटू का अपहरण कर लिया था. घटना को लेकर अपहृत पिंटू यादव के भाई धर्मेंद्र कुमार द्वारा थाना में कांड संख्या 136/16 दर्ज कराया गया था. जिसमें दिवाकर यादव, मिट्ठु यादव, भाष्कर यादव, गोपाल यादव, बबलू यादव एवं अन्य तीन पर अपहरण में शामिल होने की बात कही गयी थी.
घटना के उद्भेदन के लिए गठित हुई थी टीम : मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी द्वारा घटना के उद्भेदन हेतु छह सदस्यीय टीम गठित की गयी थी.
जिसका नेतृत्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुंदन कुमार को सौंपा गया था. जबकि टीम में स्थानीय थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार, थानाध्यक्ष मरंगा देवराज राय, थानाध्यक्ष मधुबनी टीओपी जय शंकर कुमार, टेक्निकल सेल प्रभारी अवधेश कुमार एवं सब-इंस्पेक्टर विधानचंद्र को शामिल किया गया था. टीम गठित होते ही पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी में जुट गयी. इसी दौरान गोपाल यादव एवं बबलू यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. जबकि मुख्य अभियुक्त दिवाकर यादव समेत अन्य लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement