9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों को ऑन द स्पॉट मिला अनुदान

-इंदिरा गांधी स्टेडियम में लगा कृषि यांत्रिकीकरण मेला पूर्णियाः पूर्णिया के इंदिरा गांधी स्टेडियम में शुक्रवार को आयोजित कृषि यांत्रिक मेले में किसानों को ऑन द स्पॉट अनुदान की राशि और चेक का वितरण किया गया. इस मौके पर कृषि यांत्रिक मेले का उद्घाटन डीडीसी अरूण प्रकाश ने दीप प्रज्वलित कर किया. इसके श्री प्रकाश […]

-इंदिरा गांधी स्टेडियम में लगा कृषि यांत्रिकीकरण मेला

पूर्णियाः पूर्णिया के इंदिरा गांधी स्टेडियम में शुक्रवार को आयोजित कृषि यांत्रिक मेले में किसानों को ऑन द स्पॉट अनुदान की राशि और चेक का वितरण किया गया. इस मौके पर कृषि यांत्रिक मेले का उद्घाटन डीडीसी अरूण प्रकाश ने दीप प्रज्वलित कर किया. इसके श्री प्रकाश ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में यह पहली दफा है जहां कृषि मेले में किसानों को ऑन द स्पॉट अनुदान की व्यवस्था की गयी है.

उन्होंने कृषि विकास उन्नत कृषि के लिए किसानों के मेहनत की सराहना की एवं सरकारी अनुदानों में पारदर्शिता हेतु हाथोंहाथ अनुदान की राशि किसानों को लेने की सलाह देते हुए कहा कि बिचौलियों से बचे और मेले में लगे काउंटर पर ही अपने अनुदान की राशि प्राप्त कर लें. दरअसल पिछली दफा कृषि यांत्रिक मेले में कुछेक किसानों को मिली शिकायत पर पूर्णिया डीएम मनीष कुमार वर्मा ने फौरन एक्शन लेकर कार्यवाही भी किया था बल्कि कृषि मेले में किसानों को शत प्रतिशत यंत्रों की उपलब्धता और अनुदान की राशि ऑन द स्पॉट देने का प्रावधान बना कर अनुदान नीति निर्धारण कर किसानों के चेहरे की हंसी लौटा दी.

मालूम हो कि कृषि मेले के आयोजन की तिथि सात और आठ फरवरी तय की गयी थी वहीं किसानों के सुविधा हेतु नौ फरवरी को भी मेला का आयोजन तिथि डीएम ने बढ़ा कर सभी किसानों को मेले में पहुंचने का मौका प्रदान कर दिया. जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर, रोटा वेटर, थ्रेसर, मेज, सेलर, लेड, लेजर, लेवलर, पावर टीलर एवं अन्य बड़े यंत्रों का अनुदान राशि सीधा चेक से किया जा रहा है वहीं स्प्रे मशीन डस्टर, लपेटा, पाइप, धातु, पीभीसी कुदाल, कोठिला, चाप, कटर, त्रिनाशी, दवा आदि के लिए मेले में किसानों से आवेदन भी लिये जा रहे हैं बल्कि एक हजार तक के अनुदान की नकद व्यवस्था की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें