गिरफ्तार दशरथ दास निगरानी टीम के साथ.
Advertisement
“10 हजार घूस लेते पकड़ाये राजस्व कर्मी
गिरफ्तार दशरथ दास निगरानी टीम के साथ. रूपौली(पूर्णिया) : पटना से आयी निगरानी की टीम ने गुरुवार को रूपौली में धावा बोला और अनुबंध पर कार्यरत हलका राजस्व कर्मचारी दशरथ दास को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. निगरानी टीम का नेतृत्व डीएसपी मो जमीरउद्दीन कर रहे थे. गिरफ्तारी के बाद […]
रूपौली(पूर्णिया) : पटना से आयी निगरानी की टीम ने गुरुवार को रूपौली में धावा बोला और अनुबंध पर कार्यरत हलका राजस्व कर्मचारी दशरथ दास को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. निगरानी टीम का नेतृत्व डीएसपी मो जमीरउद्दीन कर रहे थे. गिरफ्तारी के बाद कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद श्री दास को निगरानी की टीम अपने साथ पटना लेकर चली गयी, जहां उनकी पेशी निगरानी कोर्ट में की जायेगी. निगरानी दस्ते के धावे के बाद अंचल कार्यालय में अफरा-तफरी की स्थिति मची रही और अफवाहों का बाजार गरम रहा.
अनुबंध के आधार पर हुई थी पुन: नियुक्ति : गिरफ्तार दशरथ दास मूल रूप से भागलपुर के नाथनगर के रहनेवाले हैं. श्री दास राजस्व कर्मी के पद से ही वर्ष 2014 में सेवानिवृत्त हुए थे. उसके बाद अनुबंध के आधार पर पुन: उनकी नियुक्ति वर्ष 2014 में ही रूपौली अंचल कार्यालय में हुई थी. वे अंचल के हलका नंबर छह व हलका नंबर आठ के राजस्व कर्मी के रूप में प्रतिनियुक्त थे. श्री दास को बिरौली स्थित आवास से गिरफ्तार किया गया. उनके आवास
10 हजार घूस लेते….
से श्री दास के सहयोगी पिंटू शर्मा को भी पकड़ा गया. श्री शर्मा को निगरानी विभाग द्वारा गवाह बनाया गया है.
राजीव की शिकायत पर हुई कार्रवाई
श्री दास की शिकायत बैरिया निवासी राजीव कुमार मंडल द्वारा निगरानी विभाग को की गयी थी. बताया जाता है कि श्री मंडल ने मई 2016 में अपनी मां केकयी देवी से दान पत्र के द्वारा जमीन प्राप्त किया था. इस जमीन के मोटेशन के लिए वह मई से ही प्रयासरत था. लेकिन श्री दास द्वारा लगातार टाल-मटोल किया जा रहा था.
बाद में श्री दास ने श्री मंडल से 10 हजार रुपये की मांग की. निगरानी ने अपनी पड़ताल में मामले को सही पाया और गुरुवार की सुबह दिन के 11 बजे रुपये लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया गया. श्री दास को गिरफ्तार कर पहले अंचल मुख्यालय लाया गया और कई कागजातों का सत्यापन किया गया. इसके बाद निगरानी टीम पटना के लिए रवाना हुई. टीम में डीएसपी के अलावा अरुण कुमार, दिनेश कुमार पांडेय, भीम सिंह, अशोक सिंह, मो हकीमउद्दीन, विमलेंदु सिन्हा आदि शामिल थे.
पटना से आयी निगरानी की टीम ने दबोचा
जमीन के मोटेशन के लिए
मांगे थे रुपये
आरोपित दशरथ दास मूल रूप से भागलपुर के हैं रहनेवाले
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement