बनभाग-हाटबाड़ी में वसोबास की जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में रविवार को जम कर मारपीट हुई और एक दूसरे के एक-एक घर को भी फूंक डाला. घटना में दोनों पक्ष के एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये, जिसमें दो की हालत गंभीर बतायी जाती है.
Advertisement
भूमि विवाद में झड़प एक दर्जन जख्मी
बनभाग-हाटबाड़ी में वसोबास की जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में रविवार को जम कर मारपीट हुई और एक दूसरे के एक-एक घर को भी फूंक डाला. घटना में दोनों पक्ष के एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये, जिसमें दो की हालत गंभीर बतायी जाती है. केनगर(पूिर्णया) : ना क्षेत्र के बनभाग हाटबाड़ी […]
केनगर(पूिर्णया) : ना क्षेत्र के बनभाग हाटबाड़ी में वसोबास की जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में रविवार को जम कर मारपीट हुई और एक दूसरे के एक-एक घर को भी फूंक डाला. घटना में दोनों पक्ष के एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये, जिसमें दो की हालत गंभीर बतायी जाती है. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. घायलों में एक पक्ष के इरफान नदाफ, रबीना खातून , हसन नदाफ , रबीना खातून छोटी , मुर्सलीम नदाफ , खुश्बुन खातून , अस्लम नदाफ , सोनू नदाफ ,
तरन्नुम खातुन एवं वसीम नदाफ तथा दूसरे पक्ष के शमशाद , मुमताज , शौकत , एहसान , तैशाम , फैजान , जाबिर, साहिल , अख्तर , शाबिर एवं जावेद आदि घायल हैं. घटना क्रम में अगलगी से दोनों पक्षों के एक -एक घर भी जल कर राख हो गये. जानकारी के मुताबिक दोनों पक्षों ने अगलगी का आरोप एक दूसरे पर लगाया है. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने घटना स्थल पर पहुंच कर जांच-पड़ताल आरंभ कर दी है.
विश्व को शांति व सद्भाव का संदेश देना भारत की यूएसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement