पूर्णिया : गुलाबबाग में दो ट्रक खाद के पकड़े जाने के बाद राजनीतिक गलियारे में भी सरगरमी तेज हो गयी है. जिला राजद किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अखिलेश मेहता ने कहा है कि गुलाबबाग में दो गाड़ी नकली उर्वरक जब्ती में मुख्य आरोपी जिसके नाम का चालान दरभंगा के व्यापारी द्वारा भेजा गया है, उसे बचाने का प्रयास किया जा रहा है.
कहा कि जब भी गुलाबबाग में इस तरह के मामले सामने आते हैं, स्थानीय प्रशासन मुख्य आरोपी को बचा कर गरीब मजदूर अथवा वाहन चालक को जेल भेजने का काम करती रही है. हमेशा से ऐसे मामलों में खानापूर्ति की जाती है और मामले को रफा-दफा किया जाता है. श्री मेहता ने जिला पदाधिकारी से सही अपराधी को नामजद करने की मांग किया है. श्री मेहता ने कहा है कि उर्वरक व्यवसायी नीरज ट्रेडिंग के नाम से चालान आया है, जबकि चालक को गिरफ्तार कर मामले की दिशा बदली जा रही है. कहा कि जिला प्रशासन को मामले में गंभीरता बरतनी चाहिए.