10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसायी के प्रतिष्ठान पहुंची आयकर की टीम

सर्वे में पटना, भागलपुर पूर्णिया, अररिया व किशनगंज के आयकर अधिकारी थे शामिल पूर्णिया : गुलाबबाग के एक सीमेंट व खाद व्यवसायी के घर बुधवार को आयकर की टीम ने सर्वे किया. टीम व्यवसायी के आय-व्यय का ब्योरा जुटाने का प्रयास कर रही थी. इसकी सूचना मिलते ही कई दुकानदारों ने दुकानों के शटर गिरा […]

सर्वे में पटना, भागलपुर पूर्णिया, अररिया व किशनगंज के आयकर अधिकारी थे शामिल

पूर्णिया : गुलाबबाग के एक सीमेंट व खाद व्यवसायी के घर बुधवार को आयकर की टीम ने सर्वे किया. टीम व्यवसायी के आय-व्यय का ब्योरा जुटाने का प्रयास कर रही थी. इसकी सूचना मिलते ही कई दुकानदारों ने दुकानों के शटर गिरा दिये. वहीं कई कारोबारी कामकाज बंद कर गायब हो गये. हालांकि विभागीय कार्रवाई के दौरान अधिकारियों की ओर से दुकान के बाहर पुलिस का पहरा रखा गया था. दुकान के अंदर किसी को भी जाने की इजाजत नहीं थी.
जुटे थे पांच जिलों के अधिकारी : इस कार्य में विभाग के पांच जिलों के अधिकारी जुटे हुए थे. सर्वे में पटना, भागलपुर, पूर्णिया, अररिया व किशनगंज के आयकर अधिकारी शामिल थे. चंडिका स्टोर नामक दुकान के अंदर जहां जांच चल रही थी. हालांकि लोग किसी बड़े खुलासे के लिए आशंकित थे, लेकिन समाचार प्रेषण तक अधिकारियों की जांच जारी थी और कोई कुछ भी बोलने को तैयार नहीं था. उपलब्ध जानकारी के अनुसार आयकर विभाग के अधिकारियों की ओर से दुकान संचालक से संबंधित राममोहनी चौक, दमका चौक, सीसोबाड़ी आदि जगहों पर भी जांच की जा रही थी. इस दौरान संचालक साकेत शर्मा भी अधिकारियों के साथ मौजूद थे.
व्यवसायियों में दहशत : आयकर विभाग के सर्वे के बाद गुलाबबाग के व्यवसायियों में दहशत का माहौल है. मंडी समिति में कई संचालकों ने दुकानें बंद कर दी हैं. वहीं सभी कारोबारी विभाग की ओर से कृत कार्रवाई से अवगत होने के लिए बेचैन हैं. गौरतलब है कि जिस भवन में विभाग की ओर से यह कार्रवाई की गयी, उसके जाने-आने के सभी मार्गों पर भी पुलिस की तैनाती की गयी थी. भवन में किसी अन्य व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं थी. वही जिस कमरे में दस्तावेजों का मिलान किया जा रहा था, उसके सभी खिड़की व दरवाजे भी बंद रखे गये. विभाग की ओर से बरती जा रही गोपनीयता को लेकर लोगों में कई चर्चाएं भी व्याप्त थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें