पूर्णिया : शुक्रवार की शाम दो अलग-अलग सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि तीन घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. दुर्घटना बायपास रोड स्थित नेवालाल चौक के निकट हुई. वहीं दूसरी दुर्घटना गुलाबबाग जीरो माइल के निकट हुई. मृतक सहित सभी घायल अपने-अपने बाइक पर सवार थे. बताया गया कि मृतक मो शमीम व अन्य दो घायल मो कबीर एवं मो जयदुल अपने-अपने बाइक से गोंडा चौक से मरंगा की ओर जा रहा था. इसी क्रम में सामने से आ रहे एक बोलेरो से तीनों बाइक को ठोकर मार दिया. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के क्रम में मो शमीम की मौत हो गयी.
वहीं मो कबीर की स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया. मृतक व दोनों घायल पेशे से राजमिस्त्री हैं और सभी कटिहार जिला के रौतारा थाना क्षेत्र के हरीशपुर के रहने वाले हैं. वहीं दूसरी दुर्घटना जीरो माइल के निकट हुई. यहां मधुबनी शिवधाम निवासी कन्हैया झा बाइक से पूर्णिया की ओर जा रहा था. इसी क्रम में जीरो माइल के निकट एक स्कॉर्पियो के चपेट में आने से वह घायल हो गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.