13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पताल के सफाईकर्मी गये हड़ताल पर, प्रबंधन पर दुर्व्यवहार का आरोप

हेल्थ मैनेजर व डीएचएस कर्मी को बदलने की मांग पर अड़े हैं सफाईकर्मी पूर्णिया : सदर अस्पताल के सफाईकर्मियों ने प्रबंधन पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए बुधवार को साफ-सफाई का काम छोड़ कर हड़ताल पर चले गये. हड़ताल में शामिल सभी 32 सफाईकर्मियों ने हेल्थ मैनेजर शिल्पी चौधरी, डीएचएस कर्मी दीपक कुमार पर दुर्व्यवहार […]

हेल्थ मैनेजर व डीएचएस कर्मी को बदलने की मांग पर अड़े हैं सफाईकर्मी

पूर्णिया : सदर अस्पताल के सफाईकर्मियों ने प्रबंधन पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए बुधवार को साफ-सफाई का काम छोड़ कर हड़ताल पर चले गये. हड़ताल में शामिल सभी 32 सफाईकर्मियों ने हेल्थ मैनेजर शिल्पी चौधरी, डीएचएस कर्मी दीपक कुमार पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. हड़ताल कर रहे सफाई कर्मियों की मांग है कि जब तक हेल्थ मैनेजर व डीएचएस कर्मी को बदला नहीं जायेगा, सफाई का काम बंद रहेगा.
मामले को लेकर सफाईकर्मी रिक्की मल्लिक ने बताया कि बुधवार को सफाई के क्रम में डीएचएस ने अभद्र बातें कही. बताया कि सफाई कर्मियों के साथ बराबर अभद्र व्यवहार किया जाता है. उन्हें 350 रूपये प्रतिदिन मजदूरी मिलना चाहिए, जबकि 133 रूपये ही दिये जाते हैं. मजदूरी बढ़ाने की मांग पर केवल आश्वासन ही दिया गया है.
बताया कि कम मजदूरी के बावजूद सफाईकर्मी अस्पताल की सफाई के अलावा लावारिस मरीज की भी साफ-सफाई रखते हैं. बताया कि सफाई का काम दो शिफ्ट में किया जाता है, जिसमें सुबह 08 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 01 बजे से 04 बजे तक साफ-सफाई की जाती है. सफाई के अतिरिक्त अस्पताल का कचरा उठाना पड़ता है.
मनमानी की छूट किसी को नहीं, दुर्व्यवहार नहीं हुआ
कार्य में लापरवाही और मनमानी की छूट किसी को नहीं दी जायेगी. कोई दुर्व्यवहार नहीं हुआ. केवल बेहतर साफ-सफाई के निर्देश दिये गये थे, जहां तक मजदूरी की बात है, यह आउटसोर्सिंग से जुड़ा मामला है.
डा एमएम वसीम, सिविल सर्जन, पूर्णिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें