21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ दिवसीय आरोग्य प्रशक्षिण जारी

आठ दिवसीय आरोग्य प्रशिक्षण जारी जलालगढ़. ग्रामीण स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस(भीएचएसएनडी)योजना के तहत प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 8 दिवसीय प्रशिक्षण आरोग्य दिवस चल रहा है. भीएचएसएनडी को सुदृढ़ीकरण के लिए अब आरोग्य दिवस के रूप में पूरे बिहार में चलाया जायेगा. इसके तहत छह सेवाएं प्रसव से पूर्व, प्रसव के बाद, टीकाकरण, […]

आठ दिवसीय आरोग्य प्रशिक्षण जारी जलालगढ़. ग्रामीण स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस(भीएचएसएनडी)योजना के तहत प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 8 दिवसीय प्रशिक्षण आरोग्य दिवस चल रहा है. भीएचएसएनडी को सुदृढ़ीकरण के लिए अब आरोग्य दिवस के रूप में पूरे बिहार में चलाया जायेगा. इसके तहत छह सेवाएं प्रसव से पूर्व, प्रसव के बाद, टीकाकरण, परिवार नियोजन, दस्त का इलाज एवं पोषण है. जिसे आईसीडीएस, स्वास्थ्य विभाग के अलावे जीविका और विकास मित्र के माध्यम से चलाना है. उक्त बातों की जानकारी चिकित्सा प्रभारी डा भीमलाल ने प्रशिक्षण के दौरान बताया. 8 दिनों तक चलने वाली इस प्रशिक्षण में क्षेत्र के एएनएम, आशा कार्यकर्ता, सेविका, आईसीडीएस की एलएस, विकास मित्र, जीविका समूह की दीदी का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है. पूर्व से चलने वाली भीएचएसएनडी को आरोग्य दिवस के रूप में स्वास्थ्य विभाग की योजना है. यूनिसेफ के सलाहकार अमरेंद्र कुमार ने बताया कि इसे बिहार में एक पायलट के रूप में अभी चुना गया है. राज्य के तीन जिला पूर्णिया, गया, पश्चिमी चंपारण को चुना गया है. पूर्णिया के तीन प्रखंड कसबा, केनगर और जलालगढ़ में यह प्रशिक्षण चल रहा है. बताया इसके सफल होने के बाद पूरे राज्य में इसे चलाया जायेगा. बीसीएम सह प्रशिक्षक कुंदन कुमार ने बताया कि इसमें विकास मित्र और जीविका को जोड़ा गया है. जिसके तहत 6 सेवाओं को सफलता पूर्वक क्षेत्र के सभी वर्ग में लागु किया जा सकेगा. बारी-बारी से सभी समुह का प्रशिक्षण 29 अगस्त से 6 सितम्बर तक पीएचसी में चलाया जा रहा है. कहा आरोग्य दिवस कार्यक्रम प्रत्येक माह में सभी आंगनबाड़ी केंद्रों, स्वास्थ्य केंद्रों, के अलावे जीविका समूह एवं महादलित वर्गों के बीच निर्धारित दिन को चलाया जायेगा. मौके पर राहुल कुमार, जियाउद्दीन टीटू, तपस्विनी, सुनील कुमार सहित जिले के सभी डेवेलोपमेंट पार्टनर अपनी विषयों को बता रहे थे.फोटो-2 पूर्णिया 4परिचय- प्रशिक्षण देते डा भीमलाल एवं मुख्य प्रशिक्षक कुंदन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें