पूर्णिया : शहर में वेडिंग जोन के निर्माण को लेकर नगर निगम के सभागार में फुट कर विक्रेता समिति की बैठक आयोजित की गयी. हालांकि बैठक में सदर अनुमंडल पदाधिकारी, नगर आयुक्त एवं सिविल सर्जन किसी अपरिहार्य कारण से उपस्थित नहीं हो सके. वहीं सदर एसडीपीओ राजकुमार साह शामिल तो हुए, लेकिन विधि-व्यवस्था को लेकर कुछ समय के लिए ही बैठक में उपस्थित रहे. बैठक नगर निगम द्वारा अधिकृत अधिकारी,
नगर निगम की सहायक अभियंता नीलम दूबे एवं समिति के अन्य प्रतिनिधियों के नेतृत्व में प्रारंभ हुआ. इस दौरान टीभीसी के अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष संजय चौधरी द्वारा फुटपाथी दुकानदारों को वेडिंग जोन का निर्माण कर बसाने की बात रखी गयी, जिस पर समिति के सदस्यों के विचारोपरांत शहर में चिह्नित 11 वेडिंग जोन स्थल पर शृंखलाबद्ध तरीके से एक-एक कर वेडिंग जोन निर्माण एवं फुटकर दुकानदारों को बसाने पर सहमति हुई. हालांकि वरीय अधिकारियों के उपस्थित नहीं रहने से बैठक में कोई ठोस निर्णय नहीं हो पाया.