पूर्णिया : पंचायत चुनाव 2016 के दौरान बनमनखी की बाल विकास परियोजना पदाधिकारी उषा किरण द्वारा आचार संहिता उल्लंघन का मामला गरमाने लगा है. चुनाव के दौरान श्रीमती किरण द्वारा अपने अधीनस्थ कर्मियों का स्थानांतरण नियम कायदे को ताक पर रख कर किया था. इसके बाद इस मामले की शिकायत स्थानीय नितेश कुमार एवं अन्य द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग को की गयी थी. निर्वाचन आयोग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच का आदेश जिलापदाधिकारी को दिया था.
जिलापदाधिकारी के आदेश पर जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी को जांच का जिम्मा सौंपा. हैरानी की बात यह है कि एसडीएम द्वारा 16 अगस्त को सीडीपीओ को पत्र लिख कर तीन दिनों के अंदर स्पष्टीकरण सौंपने का निर्देश दिया गया था. लेकिन अब तक इस बाबत किसी प्रकार का प्रतिवेदन सीडीपीओ द्वारा एसडीएम को नहीं सौंपा गया है.