23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसडीएम के आदेश की नहीं है परवाह

पूर्णिया : पंचायत चुनाव 2016 के दौरान बनमनखी की बाल विकास परियोजना पदाधिकारी उषा किरण द्वारा आचार संहिता उल्लंघन का मामला गरमाने लगा है. चुनाव के दौरान श्रीमती किरण द्वारा अपने अधीनस्थ कर्मियों का स्थानांतरण नियम कायदे को ताक पर रख कर किया था. इसके बाद इस मामले की शिकायत स्थानीय नितेश कुमार एवं अन्य […]

पूर्णिया : पंचायत चुनाव 2016 के दौरान बनमनखी की बाल विकास परियोजना पदाधिकारी उषा किरण द्वारा आचार संहिता उल्लंघन का मामला गरमाने लगा है. चुनाव के दौरान श्रीमती किरण द्वारा अपने अधीनस्थ कर्मियों का स्थानांतरण नियम कायदे को ताक पर रख कर किया था. इसके बाद इस मामले की शिकायत स्थानीय नितेश कुमार एवं अन्य द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग को की गयी थी. निर्वाचन आयोग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच का आदेश जिलापदाधिकारी को दिया था.

जिलापदाधिकारी के आदेश पर जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी को जांच का जिम्मा सौंपा. हैरानी की बात यह है कि एसडीएम द्वारा 16 अगस्त को सीडीपीओ को पत्र लिख कर तीन दिनों के अंदर स्पष्टीकरण सौंपने का निर्देश दिया गया था. लेकिन अब तक इस बाबत किसी प्रकार का प्रतिवेदन सीडीपीओ द्वारा एसडीएम को नहीं सौंपा गया है.

जानकारी अनुसार पंचायत चुनाव के दौरान सीडीपीओ ने आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए 18 अप्रैल को महिला पर्यवेक्षिकाओं का स्थानांतरण किया था. जिसके बाद निर्वाचन आयोग से शिकायत की गयी थी. इसी आलोक में जिला पंचायत राज पदाधिकारी द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी को 04 अगस्त को जांच का निर्देश दिया गया. जिसमें कहा गया था कि किस परिस्थिति एवं किस दिशा-निर्देश के आलोक में उक्त कर्मियों का स्थानांतरण किया गया है, के संदर्भ में साक्ष्य के साथ तथ्यात्मक प्रतिवदेन पत्र प्राप्ति के तीन दिनों के अंदर समर्पित किया जाये. इस बाबत अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि निर्धारित समय पर प्रतिवेदन समर्पित नहीं करने के बाद पुन: सीडीपीओ को स्मार पत्र भेजा गया है. जवाब नहीं मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें