10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रूपौली में 77,600 परिवार प्रभावित

कोसी का कहर. सैकड़ों घरों में घुसा पानी, बाढ़ हुई विकराल, राहत नाकाफी रुपौली के बाढ़ प्रभावित इलाके में तीन मेडिकल टीम की तैनाती की गयी है. राशन को पैकेटबंद किया जा रहा है. रुपौली : प्रखंड में कोसी का कहर लगातार जारी है. अब तक प्रखंड की 12 पंचायत बाढ़ की चपेट में आ […]

कोसी का कहर. सैकड़ों घरों में घुसा पानी, बाढ़ हुई विकराल, राहत नाकाफी

रुपौली के बाढ़ प्रभावित इलाके में तीन मेडिकल टीम की तैनाती की गयी है. राशन को पैकेटबंद किया जा रहा है.
रुपौली : प्रखंड में कोसी का कहर लगातार जारी है. अब तक प्रखंड की 12 पंचायत बाढ़ की चपेट में आ चुकी है. कोयली सिमरा पश्चिम, कोयली सिमरा पूरब, भौवा प्रबल, विजय मोहनपुर, विजय लालगंज, धुसर टीकापट्टी, गोरियारी, श्रीमत्ता, रघुनाथपुर, डोभा मिलिक, भिखना, लक्ष्मीपुर, छर्रापट्टी पूरी तरह से प्रभावित है. यहां के लोग उंचे स्थान पर शरण लिए हुए हैं. हालांकि आपदा विभाग मात्र पांच पंचायत को बाढ़ प्रभावित मानता है और चार पंचायत को आंशिक तौर पर प्रभावित मानता है. आपदा विभाग के अनुसार, 77600 परिवार रूपौली में बाढ़ प्रभावित हैं और इनके लिए 16200 सूखा राशन तैयार किया गया है.
पॉकेट में 02 किलो चूड़ा, 01 किलो नमक, 01 किलो चना, मोमबत्ती, दियासलाई दिया जा रहा है. बाढ़ प्रभावित इलाके में तीन मेडिकल टीम की तैनाती की गयी है. जिसमें विजय लालगंज में नीरज कुमार, भौवा प्रबल में डा विपिन कुमार, कोयली सिमरा पूरब एवं पश्चिम पंचायत में डा एसएस कलाम को प्रतिनियुक्त किया गया है. कोयली सिमरा पश्चिम पंचायत के बासा टोला में दर्जनों घर बाढ़ से क्षतिग्रस्त हो गया है. इस टोला में करीब सैकड़ों घर में पानी घुसा हुआ है. कोयली सिमरा पश्चिम के मुखिया के घर में भी पानी घुसा हुआ है. बाढ़ से घिरे इलाके में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें