पूर्णिया : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शनिवार की सुबह गुलाबबाग स्थित जीरो माइल से 7100 मीटर लंबा तिरंगा फहराया गया. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ कार्यक्रम स्थल पर उमड़ पड़ी.
Advertisement
पूर्णिया में लहराया 7100 मीटर लंबा तिरंगा
पूर्णिया : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शनिवार की सुबह गुलाबबाग स्थित जीरो माइल से 7100 मीटर लंबा तिरंगा फहराया गया. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ कार्यक्रम स्थल पर उमड़ पड़ी. लोगों के बीच इस लंबे तिरंगे को देखने के लिए होड़ मची हुई थी. निर्धारित […]
लोगों के बीच इस लंबे तिरंगे को देखने के लिए होड़ मची हुई थी. निर्धारित समय 08 बजे सुबह से पहले ही लोगों की भीड़ जुटने लगी थी. लगभग 08:50 बजे जय हिंद और वंदे मातरम की जयघोष के साथ कार्यक्रम का आगाज हुआ. मानव शृंखला के माध्यम से डगरूआ के कजरा पुल तक इस तिरंगा को लहराया गया. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्कूली छात्रों ने अपनी सहभागिता दर्ज करायी. यह तिरंगा राष्ट्रीय ध्वज से केवल इस मायने में अलग था कि इसके बीच में चक्र बना
पूर्णिया में लहराया…
हुआ नहीं था. कार्यक्रम के आयोजक सुनील कुमार सुमन के अनुसार यह विश्व का सबसे लंबा झंडा फहराया गया है.
छात्राें व बुद्धिजीवियों ने भी लिया हिस्सा : पूरे कार्यक्रम की निगरानी स्वयं जिला पदाधिकारी पंकज कुमार पाल और एसपी निशांत कुमार तिवारी कर रहे थे. इस मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. कार्यक्रम में स्काउट व गाइड के छात्रों ने भी हिस्सा लिया. चूंकि यह कार्यक्रम एनएच पर आयोजित था, लिहाजा एनएच-57 और एनएच-31 को वनवे कर दिया गया था. तिरंगा फहराने के बाद ज्यों-ज्यों तिरंगा आगे बढ़ता गया, उसके पीछे-पीछे डीजे की धुन पर जयघोष करते युवा और भारत माता की झांकी आगे बढ़ती गयी. कार्यक्रम के निर्धारित रूट में एसडीएन, व्यवसायी महासंघ, मारवाड़ी युवा मंच आदि संगठनों द्वारा पेयजल, टॉफी और जूस की व्यवस्था की गयी थी. वहीं इस कार्यक्रम में बायसी विधायक हाजी अब्दुस सुबहान, जिला परिषद अध्यक्ष क्रांति देवी के अलावा जिले के कई वरीय अधिकारी उपस्थित थे.
मानव शृंखला बनाकर लोगों ने लहराया तिरंगा.
गुलाबबाग के जीरो माइल से डगरूआ के कजरा पुल तक लहराया तिरंगा
मानव शृंखला बना लोग हुए कार्यक्रम में शामिल
08 बजे सुबह से पहले ही कार्यक्रम स्थल पर लोगों की जुटने लगी थी भीड़
08.50 बजे जय हिंद और वंदे मातरम की जयघोष के साथ कार्यक्रम का
हुआ आगाज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement