पूर्णिया : युवा जदयू के प्रदेश महासचिव अमरेंद्र कुमार कुशवाहा की पत्नी राखी मेहता ने मरंगा थाना में जान से मारने की धमकी दिये जाने की शिकायत की है. श्री कुशवाहा ने बताया कि उनके व उनकी पत्नी के मोबाइल पर शनिवार की शाम जेल से छूटे अपराधी द्वारा फोन कर धमकी दी गयी. उस वक्त श्री कुशवाहा पटना में सीएम के एक कार्यक्रम में थे. उन्होंने सीएम से भी इसकी शिकायत की है. बताया कि इसके बाद दो बाइक पर सवार अजीत मंडल,
पानी मंडल व एक अन्य व्यक्ति उनके घर जा पहुंचे. अपराधियों ने उनकी पत्नी से उनके बारे में पूछा तथा गोली चलाते हुए श्री कुशवाहा के हत्या की धमकी दी. घटना के बाद उनकी पत्नी बेहोश हो गयी. वहीं अपराधी हवा में हथियार लहराते हुए निकल गये. उन्होंने बताया कि तीन दिन पूर्व उनके भाई पर भी हमला हुआ है. वे सीएम से परिवार की सुरक्षा व अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है. इसकी सूचना मरंगा थाना को दे दी गयी है.