पूर्णिया : डीएवी चौक के निकट स्थित प्रॉपर्टी डीलर श्याम राय के घर में गुरुवार की देर रात हुई डकैती में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं. शुक्रवार को दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर जब पूछताछ की तो गिरोह व स्थान की जानकारी हासिल हुई है. सूत्र बतलाते हैं कि सुराग के आधार पर विशेष टीम द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है. ऐसे में रविवार तक में पूरे गिरोह का उद्भेदन संभव है.
Advertisement
पुलिस को मिले अहम सुराग शीघ्र हो सकता है उद्भेदन
पूर्णिया : डीएवी चौक के निकट स्थित प्रॉपर्टी डीलर श्याम राय के घर में गुरुवार की देर रात हुई डकैती में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं. शुक्रवार को दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर जब पूछताछ की तो गिरोह व स्थान की जानकारी हासिल हुई है. सूत्र बतलाते हैं कि सुराग के […]
जमीन ब्रोकर है मास्टर माइंड : अब तक के अनुसंधान में पुलिस इस नतीजे पर पहुंची है कि डाका कांड का मास्टर माइंड एक जमीन ब्रोकर ही है. पुलिस को उस ब्रोकर की पूरी जानकारी मिल चुकी है. चूंकि पीड़ित गृहस्वामी श्याम राय जमीन कारोबार से जुड़े हुए थे. यही वजह है कि उनकी डीलिंग व रुपये के पैमेंट की जानकारी उक्त ब्रोकर को थी. ऐसा माना जा रहा है कि उक्त ब्रोकर ने ही अपराधियों को एक करोड़ रुपये की जानकारी दी और अपना हिस्सा भी तय कर लिया. यह भी माना जा रहा है कि अपराधियों को श्याम राय के घर की सभी जानकारी उक्त ब्रोकर द्वारा ही उपलब्ध करायी गयी.
गिरोह व जगह की हुई पहचान : पुलिस द्वारा शक के आधार पर दो संदिग्ध अपराधियों से पूछताछ के क्रम में अहम जानकारी मिली. हालांकि पुलिस ने दोनों को पीआर बांड पर तत्काल छोड़ दिया. लेकिन दोनों ने डाका कांड में संलिप्त गिरोह व उसके ठिकानों की जानकारी उपलब्ध कराया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार डाका कांड में एक चर्चित गिरोह की संलिप्तता उजागर हुई है. हालांकि गिरोह में कुछ नये युवकों को भी शामिल किया गया था. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महेंद्रपुर एवं केनगर थाना क्षेत्र के बादलपुर पर अनुसंधान केंद्रित कर पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है.
वैज्ञानिक अनुसंधान है लगातार जारी : एक ओर जहां गठित पुलिस टीम का छापेमारी अभियान जारी है, वहीं तकनीकी शाखा से अनुसंधान में मदद ली जा रही है. इसके तहत डीएवी चौक के आसपास के सभी मोबाइल टावर पर गुरुवार की देर रात 01 बजे से 02 बजे के बीच हुई कॉल नंबर की बारीकी से जांच की जा रही है. चूंकि देर रात कॉल की संख्या कम होने के कारण घटना के समय जितने भी कॉल इस क्षेत्र से किये गये, सभी प्राप्त नंबर के डिटेल निकाले जा रहे हैं. तकनीकी शाखा शुक्रवार से ही इस दिशा में काम कर रही है. इस आधार पर संदिग्ध अपराधियों के मोबाइल नंबर से मिलाया जा रहा है. इस प्रकार वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिये मामले का खुलासा तय माना जा रहा है.
जमीन ब्रोकर है मास्टर माइंड
गिरोह व जगह की हुई पहचान
दो को हिरासत में लेकर पूछताछ, मिला सुराग
शीघ्र कर िलया जायेगा िगरोह का उद्भेदन
डाका कांड मामले में विशेष टीम को अहम सुराग हासिल हुए हैं. पुलिस सामान्य अनुसंधान के साथ-साथ वैज्ञानिक अनुसंधान का भी सहारा ले रही है. शीघ्र ही गिरोह का उद्भेदन कर लिया जायेगा.
निशांत कुमार तिवारी, एसपी, पूर्णिया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement