13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार बोर्ड को भेजी दो संस्थानों की रिपोर्ट

अब पूिर्णया पहुंची जांच की आंच. टॉपर घोटाले के बाद की गयी संबद्ध संस्थानों की जांच अभी हाल में िबहार में हुए टॉपर्स घोटाले की जांच की आंच अब पूिर्णया भी आ पहुंची है. इतना ही नहीं इसको लेकर एक्सपर्ट कमेटी ने जांच भी शुरू कर दी है. जांच के दौरान हरदा का परमानंद सावित्री […]

अब पूिर्णया पहुंची जांच की आंच. टॉपर घोटाले के बाद की गयी संबद्ध संस्थानों की जांच

अभी हाल में िबहार में हुए टॉपर्स घोटाले की जांच की आंच अब पूिर्णया भी आ पहुंची है. इतना ही नहीं इसको लेकर एक्सपर्ट कमेटी ने जांच भी शुरू कर दी है. जांच के दौरान हरदा का परमानंद सावित्री कॉलेज व बनमनखी के जीवन ज्योति आवासीय विद्यालय की जांच िरपोर्ट बिहार बोर्ड को भेज दी गयी है.
पूर्णिया : टॉपर घोटाले की आंच से पूर्णिया के तार भी जुड़ने लगे हैं. दरअसल तत्कालीन बोर्ड अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद के कार्यकाल के दौरान जिले में दो संस्थानों को बिहार बोर्ड से संबद्धन प्राप्त हुआ था. इसमें पूर्णिया पूर्व प्रखंड अंतर्गत हरदा स्थित परमानंद सावित्री महाविद्यालय व बनमनखी प्रखंड अंतर्गत जीवन ज्योति आवासीय विद्यालय शामिल है. बिहार बोर्ड के निर्देश पर गठित पांच सदस्यीय समिति ने दोनों संस्थानों की जांच की है
और अब आशय की रिपोर्ट बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को भेजी जा रही है. जांच दल का नेतृत्व अपर समाहर्ता डा रवींद्र नाथ कर रहे हैं. जबकि दल में जिला भू अर्जन पदाधिकारी अर्जुन प्रताप चंद्रा, माध्यमिक शिक्षा डीपीओ कुंदन कुमार, मुख्यालय डीएसपी मनोज कुमार सुधांशु व बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सेक्शन पदाधिकारी जाहिद हुसैन शामिल हैं.
पूरी कर ली गयी है जांच रिपोर्ट : जांच दल के अधिकारियों की मानें तो बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा निर्देश के आलोक में दोनों संस्थानों की जांच कर ली गयी है. इसमें संस्थान में उपलब्ध संसाधन, शिक्षक व कर्मियों का ब्योरा, संबद्धन संबंधी कागजात, संस्थान की भौगोलिक स्थिति, वर्गकक्ष की लंबाई-चौड़ाई, अध्यापन के लिए उपलब्ध संसाधन, प्रयोगशाला, पुस्तकालय आदि की जांच की गयी है. साथ ही संस्थान में नामांकित बच्चे व नामांकन प्रक्रिया की भी विस्तृत जानकारी ली गयी है. इसके अलावा संस्थान के संचालक का पक्ष भी जांच समिति ने दर्ज कर रिपोर्ट तैयार कर लिया है. अधिकारियों ने बताया कि बोर्ड से प्राप्त निर्देश के आलोक में सभी बिंदुओं की जांच की गयी है, जिसकी रिपोर्ट बोर्ड को भेजी जा रही है. रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई बोर्ड अधिकारियों द्वारा की जायेगी.
जीवन ज्योति विद्यालय पर गाज गिरना तय
जांच समिति में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि बनमनखी स्थित जीवन ज्योति आवासीय विद्यालय के केवल उच्च विद्यालय के लिए संबद्धन प्राप्त है. जबकि यहां मध्य विद्यालय का भी संचालन किया जा रहा है. इसके अलावा यहां कमरों का आकार भी बोर्ड द्वारा निर्धारित मानकों पर खड़ा नहीं उतरता है. विद्यालय में अन्य सुविधाओं का भी घोर अभाव है. हालांकि छात्र-छात्राओं की उपस्थिति जांच के दौरान यहां पर्याप्त पायी गयी. बहरहाल संसाधनों के टोटा के कारण यह तय माना जा रहा है कि विद्यालय का संबद्धन रद्द किया जाये. हालांकि इस पर अंतिम निर्णय बोर्ड अधिकारियों को ही लेना है. वहीं जांच अधिकारी के अनुसार परमानंद सावित्री महाविद्यालय हरदा में संसाधन पर्याप्त हैं. लेकिन छात्र-छात्राओं की उपस्थिति जांच के दौरान कम पायी गयी. जांच के क्रम में महाविद्यालय में केवल सात बच्चे उपस्थित थे, जिसमें चार छात्र व तीन छात्रा शामिल हैं. अधिकारियों के अनुसार जांच रिपोर्ट में दोनों संस्थानों के वस्तुस्थिति को अंकित कर दिया गया है.
एडीएम की अध्यक्षता में गठित है पांच सदस्यीय जांच समिति
परमानंद सावित्री कॉलेज हरदा में संसाधन पर्याप्त, लेकिन छात्र-छात्राओं की उपस्थिति जांच के दौरान पायी गयी थी कम
बोर्ड के स्तर से ही होनी है आगे की कार्रवाई
बोर्ड के निर्देश पर संस्थानों की जांच की गयी है. जांच रिपोर्ट बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को भेजी जा रही है. आगे की कार्रवाई भी बोर्ड स्तर से ही होनी है.
डा रवींद्र नाथ, अपर समाहर्ता, पूर्णिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें